
'थोड़ी देर रुको, बस अभी आ रही है...'
नीमकाथाना. थोड़ी देर रुको बस आ रही है...अभी आई इंतजार करो...रास्ते में चल रही है...थोड़ी देर बैठ जाओ, आ जाएगी। ये वाक्य नवसृजित नीमकाथाना जिला के रोडवेज बस स्टैंड पर दिनभर सुनने को मिलते हैं। चार वर्ष पहले शुरू हुए बस स्टैंड पर समय सारणी नहीं लगी होने से बाहर से आने वाले यात्री असमंजस की स्थिति में रहते हैं कि उनके गंतव्य की ओर आने-जाने वाली बस कब तक आएगी जबकि स्टैंड पर प्रतिदिन सीकर, श्रीमाधोपुर, जयपुर, खेतड़ी, फलौदी, बीकानेर, नागौर, मतस्य नगर सहित कई डिपो की रोडवेज बसों का आवागमन होता है। इन बसों में यात्री दिल्ली, जयपुर, सीकर, खेतड़ी, बीकानेर, नागौर सहित कई शहरों की ओर यात्रा करते है। नीमकाथाना शहर से दूसरे शहर और अन्य गंतव्य पर जाने वाली बसों में यात्रियों को जानकारी उनके बस आने के बाद चालक व परिचालक के आवाज देने पर पता चलती है। बंद पड़े वर्षों पुराने बस स्टैंड को चार वर्ष पहले फिर से शुरू करने के बाद यात्रियों को राहत मिली थी, लेकिन यहां अब अव्यवस्थाओं का आलम होने से यात्री परेशान होते नजर आ रहे हैं। नीमकाथाना शहर से सैकड़ों यात्री प्रतिदिन सफर करते है। बावजूद रात के समय स्टैंड पर कर्मचारी नहीं होने से यात्री डर के साये में रहते हैं। वहीं यहा लगे कई पंखें भी खराब हालत में है। नीमकाथाना को जिला बनने के बाद अब क्षेत्रवासी यहां रोडवेज बस डिपो खुलने का सपना संजोए बैठे हंै। यहां डिपो की स्वीकृति मिलने के बाद दूर दराज सहित ग्रामीण रूट पर बसें सीधे यहां से ही चलेंगी। इससे यात्रियों को यात्रा में आसानी होगी।
Published on:
05 Sept 2023 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
