
Video: उपचुनाव: प्रत्याशियों ने दाखिल किए पर्चे
सीकर. रींगस कस्बे के वार्ड 32 में हो रहे पार्षद पद के उपचुनाव में मंगलवार को नामांकन के आखिरी समय तक पांच प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किए। तहसीलदार सुमन चौधरी ने बताया कि सोमवार को भंवरी देवी पत्नी मंगलचंद निठारवाल व मंगलवार को सुमेर सिंह निठारवाल पुत्र चौथमल निठारवाल, सुरेंद्र सिंह निठारवाल पुत्र बाबूलाल निठारवाल, तेजपाल कुमावत पुत्र जगदीश प्रसाद, हरीश गुर्जर पुत्र फूलचंद गुर्जर ने नामांकन दाखिल किया। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। प्रत्याशी 28 अप्रैल तक नाम वापस ले सकेंगे। सात मई को मतदान होगा व आठ मई को सुबह नौ बजे से मतगणना की जाएगी।
दो सीट के लिए भरे पर्चे
नेछवा. पंचायत समिति के वार्ड आठ व नौ के सदस्यों के उपचुनाव सात मई को होंगे। दोनों सदस्यों की मृत्यु के बाद दोनों सीटें खाली थी। मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था। वार्ड 8 (मीरण) के लिये भाजपा से सन्तरा तथा कांग्रेस से श्याना ने नामांकन दाखिल किया है। वार्ड नौ (रूल्याणामाली) के लिए भाजपा की सुमन, कांग्रेस की विमला देवी व निर्दलीय सरोज देवी ने नामांकन भरा है। गुरुवार तक नाम वापसी का समय रहेगा। दोनों सीटें पूर्व में भाजपा के खाते में थी। पंचायत समिति में भाजपा व कांग्रेस दोनों को बराबर-बराबर सीटें मिली थी। ऐसे में कांग्रेस बढ़त के लिए तथा भाजपा वजूद बरकरार रखने के लिए जोर आजमाइश करेगी।
Published on:
26 Apr 2023 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
