
जन्मदिन पार्टी में तलवार से काटा केक, हवाई फ ायर कर मनाया जन्मदिन
सीकर/पाटन. राजस्थान के सीकर जिला के नीमकाथाना कस्बे के गांव रामपुरा की नदी में शुक्रवार को मनाई गई एक जन्मदिन पार्टी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस जन्मदिन पार्टी में लगभग 100 युवा खुले में जीप के बोनट पर रखे केक को तलवार से काट रहे हैं तथा जमकर हवाई फ ायर किए जा रहे हैं। मामले के अनुसार दलपतपुरा निवासी रूप चंद गुर्जर का शुक्रवार को जन्मदिन था। जन्मदिन की पार्टी रामपुरा नदी में आयोजित की गई जहां डीजे पर गैंगस्टर पपला गुर्जर के गाने बजाए गए तथा जमकर हवाई फायर किए गए। तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस जन्मदिन पार्टी का वीडियो वायरल हो गया। पाटन थानाधिकारी नरेंद्र भडाना के पास जब यह वीडियो पहुंचा तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले के आरोपियों को पकडऩे के लिए टीमें बनाई है। थानाधिकारी ने बताया कि जन्मदिन पार्टी में हथियारों समेत युवकों का वीडियो मिला है जिसकी तस्दीक करने के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है शीघ्र ही मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
04 Apr 2021 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
