26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kathua rape case : 8 साल की मासूम आसिफा के इंसाफ के लिए पूरे शेखावाटी से उठी आवाज

कश्मीर में आठ साल की मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध की आग शेखावाटी में भी फैल चुकी है।

2 min read
Google source verification
candle march for justice for 8 year old girl asifa in shekhawati, candle march for asifa justice, candle march in sikar for rape case

सीकर.

कश्मीर में आठ साल की मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध की आग शेखावाटी में भी फैल चुकी है। मासूम को इंसाफ दिलाने और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर कई संगठनों ने कैंडल मार्च निकाला।


सीकर जिला


शहर में छात्र संगठन एसएफआई की ओर से कठुआ में दुष्कर्म व उन्नाव रेप केस के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर शहर में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान कल्याण सर्किल पर मानव श्रृंखला बनाई। इस दौरान छात्र संगठन ने देशभर में आंदोलन की घोषणा की। इसी तरह पिपराली सर्किल पर पिपराली रोड के लोगों ने तथा बजाज रोड के लोगों ने कल्याण सर्किल पर कैंडल जलाई। एनएसयूआई की ओर से भी कैंडल मार्च निकाला गया।


लक्ष्मणगढ़ में उन्नाव तथा कठुआ में हुए दुष्कर्म प्रकरणों के विरोध में छात्र संगठन एसएफआई तथा भारत की जनवादी नौजवान सभा ने कैंडल मार्च निकाला। जनवादी नौजवान सभा के तहसील अध्यक्ष मुकेश शर्मा, एसएफआई के तहसील अध्यक्ष विद्याधर ढूकिया तथा सचिव कंदीर खान की अगुआई में निकाले गए मार्च में शामिल युवाओं ने दोनों घटनाओं के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया तथा आरोपितों को शीघ्र और कड़ी सजा देने की मांग की।


कातर में हाल ही में देश में नाबालिगों के साथ हुई दुष्कर्म की धटनाओं के विरोध में गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने व फांसी देने की मांग की।


झुंझुनूं जिले
शहर में कठुआ, सासाराम, उन्नाव, गुजरात, केरल, आसाम सहित देश में दुष्कर्म पीडि़ताओं और मृतकाओं को न्याय दिलाने के लिए आरोपितों को फांसी दिलाने की मांग को लेकर सोमवार शाम सात बजे झुंझुनूं के इन्दिरा नगर स्थित पारिजात पार्क से केन्द्रिय बस स्टैण्ड होते हुए शहीद स्मारक तक सर्व समाज की मौन कैंडल मार्च निकाला गया

लाडनूं दुष्कर्मियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर मुस्लिम महासभा लाडनूं की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया। बस स्टैंड से शुरू हुआ कैंडल मार्च मुख्य मार्गों से होते हुए गांधी चौक पहुंचा। कैंडल मार्च में इरफान कायमखानी, एनएसयूआई सचिव रमजान भुट्टा, अरबाज मलकान, मुस्ताक कायमखानी, अरमान, इमरान, अकरम, वसीम खान, राशिद आदि मौजूद थे।

छापर में यूथ कांग्रेस व अंबेडकर युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में देश में हाल ही में हुई दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में जुलूस निकाला गया। इस दौरान जघन्य अपराध के खिलाफ कड़ा कानून लाने की मांग को लेकर सुजानगढ़ उपखंड अधिकारी के मार्फत राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
गांधी प्रतिमा से शुरू हुआ जूलूस कस्बे के मुख्य बाजार होते हुए बस स्टेशन पहुंचा जंहा पर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष रामकरण ने कहा कि कठुआ, उन्नाव व सूरत में हुई जघन्य घटनाओं ने देश को शर्मसार कर दिया है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए ऐसे कानून की आवश्यकता है जिससे दोषियों पर तेजी से कड़ी कार्रवाई हो सके।