22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टिफिन सेंटर खोलने के लिए आ रहा था, बीच रास्ते में हुआ हादसा

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

2 min read
Google source verification
sikar bike exident

टिफिन सेंटर खोलने के लिए आ रहा था, बीच रास्ते में हुआ हादसा



सीकर. वह घर चलाने के लिए चिराना से सीकर आ रहा था। यहां उसका टिफिन सेंटर पर लोग इंतजार कर रहे थे। रास्ते में हुए हादसे ने सब कुछ छीन लिया। तेज गति से आ रही कार की चपेट में आने से बाइक सवार इस युवक की मौत हो गई। उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। दादिया थानाधिकारी बृजेन्द्र सिंह के अनुसार मृतक चिराना निवासी विशांत पुत्र अशोक कुमार स्वामी है। जो कि, बाइक लेकर अपने गांव से सीकर आ रहा था। विशांत यहां सीकर में टिफिन सेंटर चलाता था और उसे खोलने के लिए ही आ रहा था। लेकिन, पिपराली रोड पर भैरूजी स्टैंड के पास तेज गति से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके कारण विशांत सडक़ पर गिर पड़ा और सिर में चोट लगने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। परिजनों ने बताया कि विशांत अविवाहित था और उसने टिफिर सेंटर का काम शुरू कर रखा था। इधर, हादसे के बाद कार चालक प्रताप सिंह मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। हालांकि पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और विशांत का शव परिजनों को सौंप दिया है।

गर्भवती महिला से मारपीट, नौ लोग घायल
सीकर. खेत में बा-जोत के दौरान खूनी हमले में दोनों पक्षों के करीब नौ लोग घायल हो गए। जिनमें कइयों को उपचार के लिए एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप हैं कि मारपीट में गर्भवती महिला को भी बख्शा नहीं गया है। दोनों पक्षों की ओर से उद्योग नगर थाने में क्रॉस मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। जिनकी पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार वार्ड संख्या ३७ मोहल्ला स्वामियों की ढाणी के कानाराम पुत्र मदनलाल ने रिपोर्ट दी है कि सुबह वह अपनी मां दुर्गा देवी के साथ खेत में बा-जोत करवा रहा था। आरोप है कि अचानक कुछ लोग महिलाओं के साथ लाठियां लेकर आए और दोनों पर जानलेवा हमला बोल दिया। हो-हल्ला होने पर परिवार के बाकी लोग बीच-बचाव करने आए तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। जिसमें कानाराम सहित दुर्गा देवी, मुकेश, सुनील, देवीलाल, सीता, रेणु, मनीता के हाथ पैर में चोट आई है। गर्भवती पूजा के साथ भी मारपीट करने से वह बदहवाश हो गई। मारपीट में मोतीराम, जगदीश, प्रहलाद, लालचंद, राधाकिशन, ताराचंद, सुरेंद्र, राकेश, दीनदयाल,प्रकाश, महेंद्र, मोहनी, पतासी, अनिता, सुशीला, चुंका देवी, विकास, चंदा देवी, रेखा, मुन्नी आदि पर आरोप लगाए गए हैं। परिवादी काराराम का कहना है कि मोतीराम का परिवार उनसे दुश्मनी रखता है। इन्होंने पहले भी गाड़ी से टक्कर मारने का प्रयास किया था। इधर, दूसरे पक्ष में घायल हुए मोतीराम के पुत्र प्रहलाद ने रिपोर्ट दी है कि वे लोग खेत में अपने घर पर थे।
आरोप है कि मदनलाल, रामचंद्र, मोहन, कानाराम, सुनिल, देवीलाल, सीता देवी, रेणु देवी, सुनीता सहित दर्जनभर लोग ट्रेक्टर लेकर आए और कृषि भूमि पर बो-जोत करने लगे। मना किया तो सबने मिलकर उसके परिवार वालों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसमें उसके परिवार के कई लोगों के चोट लगी है।