18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: अचानक दो ट्रेलरों के बीच आ गई कार, हादसे में तीन की मौत, तीन घायल

Rajasthan Road Accident: साल के अंतिम दिन रींगस में सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। जयपुर-सीकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीमारला जागीर मोड़ के पास कट में एक अल्टो कार दो ट्रेलरों के बीच में आई गई।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Nupur Sharma

Jan 01, 2024

rajasthan_road_accident.jpg

Rajasthan Road Accident: साल के अंतिम दिन रींगस में सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। जयपुर-सीकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीमारला जागीर मोड़ के पास कट में एक अल्टो कार दो ट्रेलरों के बीच में आई गई। कार सवार खाटूश्यामजी जा रहे थे। इससे अल्टो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर कबाड में तब्दील हो गई। वहीं एक ट्रेलर का केबिन भी क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, और कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कार के परखच्चे उड़ गए और उसे बड़ी मुश्किल से अलग कर घायलों को बाहर निकाल हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां तीन जनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हाइवे पर लंबा जाम लग गया जिसे खुलवाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें : New Year 2024 Weather: नए साल पर जयपुर में मनाली जैसा नजारा, उमड़े पर्यटक, देखें तस्वीरें

एएसआई कैलाश चंद्र गुर्जर ने बताया कि हादसा करीब 12 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीमारला मोड़ के पास हुआ। जयपुर से पांच जने अल्टो कार में सवार हो कर खाटूश्यामजी जा रहे थे। सीमारला मोड़ पर अल्टो के आगे पिछे दो ट्रेलर चल रहे थे। आगे चल रहा ट्रेलर सीमारला मोड़ पर कट पर घूम गया, इससे पीछे आ रही कार की ट्रेलर से भिड़ंत हो गई। अल्टो के पीछे आ रहे ट्रेलर ने भी अचानक हादसे से बचने के चक्कर में अल्टो को टक्कर मार दी। कार दोनों ट्रेलरों के बीच में आ कर बुरी तरह से पिचक गई। कार के तेज धमाके व लोगों की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे। राजमार्ग पर चल रहे लोगों ने जैसे तैसे वाहनों को रोकर कर घायलों को निकालने की कोशिश की। कार दोनों ट्रेलरों के बीच में बुरी तरह से फंस गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो क्रेनों तथा लोगों की सहायता से फंसी हुई कार को बाहर निकाला। इसमें करीब एक घंटा लग गया। घायलो को तुरंत सरकारी व निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहा पर तीन जनों की मौत हो गई। वहीं तीन जने घायल हो गए, जिन्हें जयपुर रैफर किया गया।

हादसे के बाद जयपुर रोड पर लम्बा जाम लग गया। ट्रेलर को हटाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना पर रींगस के अलावा जाजोद, खंडेला, रानोली, सहित चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। यहां दो ट्रेलरों के बीच में बुरी तरह से फंसी कार को दो क्रेनों की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

तीन वर्षीय मौसम ढूंढ़ता रहा पिता को :
कार में सवार एक तीन वर्षीय बच्चा मौसम पुत्र राहुल राठौड टक्कर के बाद उछलकर कार से बाहर गिर गया। इससे उसके सिर में चोटें आई है। मौसम दुर्घटना के बाद एक दम ही खामौश हो गया। हादसे में उसके पिता राहुल राठौड़ की मौत हो गई। मौसम को आसपास के लोगों ने गोद में बिठा लिया

यह भी पढ़ें : यू-ट्यूब से सीखा मर्डर का तरीका और फिर अपने ही माता-पिता और बहन की कर दी हत्या, अब सामने आई चौंकाने वाली वजह

हादसे ने इनका जीवन लील लिया :
हादसे में करीरी, जयपुर निवासी राहुल राठौड़, अमित चौधरी भरतपुर हाल निवास जयपुर तथा ललन सिंह बिहार हाल निवास जयपुर की मौत हो गई। तीनों मृतक तथा घायल जयपुर के बनीपार्क की एक ही बिल्डिंग में रहते थे। वे नए साल के अंतिम दिन बाबा श्याम के दर्शनों के लिए एक ही कार में सवार होकर निकले थे। हादसे में कानाराम पुत्र झुंथाराम, नरेन्द्र पुत्र रामअवतार तथा मौसम पुत्र राहुल राठौड़ निवासी करीरी घायल हो गए। घायलो को जयपुर रैफर किया गया है।