
जंगली जानवर से टकराई कार, 3 घायल
चला. कस्बे के कोटपूतली-कुचामन स्टेट हाइवे पर झड़ायां नगर बस स्टैंड पर गुरुवार अलसुबह 4 बजे एक तेज रफ्तार कार के सामने अचानक एक जंगली ***** आ गया। इससे जंगली ***** की मौत हो गई वहीं कार पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी की गाड़ी और ***** के परखचे उड़ गए। कार में सवार कार चालक समेत तीन युवक घायल हो गए। घायलों को नीमकाथाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जिसमें गंभीर दो लोगों को जयपुर रेफर र कर दिया गया। हाइवे पुलिस प्रतिनिधि हरिसिंह सामोता ने बताया कि कार में सवार ललीत पुत्र देशराज गजराज व राहुल पुत्र भोलाराम गजराज निवासी पीपलीवाली ढाणी तन चला तथा मक्खनलाल पुत्र नेकीराम गुर्जर ढाणी देववाला तन सालवाड़ी घायल हो गए। गंभीर घायल ललीत व राहुल को जयपुर रैफ र कर दिया गया। दोनों चचेरे भाई है।
डिवाइडर से टकराई कार
बावड़ी. बावड़ी बस स्टैंड कट के पास एक कार डिवाइडर से टकरा गई। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि कार में सवार लोगों को चोट नहीं आई। कार चालक राजेन्द निवासी शास्त्रीनगर जयपुर ने बताया कि कार में बैठे लोग जयपुर से सीकर शोक की बैठक में जा रहे थे। बावड़ी स्टैंड के हाईवे पर रोडवेज के पीछे खड़ी सवारी गाड़ी चालक ने यात्रियों को बैठाकर ठीकरिया की तरफ जाने लगा तो सवारी गाड़ी को बचाने के चक्कर में पीछे आ रही कार डिवाइडर से टकरा गई। ग्रामीणों की मदद से कार को हाईवे से साइड में किया गया। इधर ग्रामीणों की मांग है कि रोडवेज बसों व सवारी गाडिय़ों को सर्विस रोड पर स्थित बस स्टाप पर आकर सवारी उतारनी चाहिए। ग्रामीणों का अरोप है कि रोडवेज विभाग की लापरवाही के चलते रोडवेज चालक मेन हाईवे पर सवारियां उतारते हैं। इससे हाईवे पार करते समय भी दुर्घटना होने का अंदेश बना हुआ है।
ट्रक व ट्रैक्टर की भिड़त में एक घायल
रींगस. कस्बे के सरकारी अस्पताल चौराहे पर गुरुवार देर शाम एक टै्रक्टर पर मिनी ट्रक में आमने सामने की भिडं़त हो गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए रींगस सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार सरकारी अस्पताल चौराहे से लाखनी निवासी गणपत पुत्र जगदीश ट्रक्टर से जा रहा था। चौराहे पर सामने से आ रहे 407 मिनी ट्रक से उसकी भिड़त हो गई। हादसे के बाद आस पास के लोगों ने तुरंत दौडक़र घायल हो अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गम्भीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया। हादसे के बाद चौराहे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया जिस पर पुलिस ने दोनों वाहनों को घटना स्थल से हटवाकर खुलवाया।
Published on:
20 Dec 2019 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
