
यहां हादसे में बाल बाल बचे पीसीसी उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा
रींगस/ बावड़ी.
गंगानगर से जयपुर से जा रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा की कार मंगलवार देर शाम लाखनी मोड़ के पास एक गाय से टकराकर दुर्घनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन गनीमत रही कि कार के एयरबैग खुलने से कार सवार किसी को भी कोई चोट नहीं आई। पुलिस जानकारी के अनुसार राजीव अरोड़ा अपनी बीएमडब्ल्यू कार में गंगानगर से जयपुर जा रहे थे। कार में उनका गनमैन जगदीश गुर्जर, पीए भवानी शंकर व चालक कुवर सिंह सवार थे। लाखनी मोड़ के पास कार के सामने अचानक गाय आ गई। जिससे कार गाय से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी की गाय टक्कर के बाद उछलकर डिवाइडर के दूसरी ओर जाकर गिरी। हादसे की सूचना पर पहुंची रींगस थाना पुलिस ने कार को हटवाकर रास्ता खुलवाया।
आग लगने से गेहूं की फसल जली
नीमकाथाना.समीपवर्ती गांव बल्लमदासपुरा में मंगलवार को ट्रांसफार्मर में आग लगने से खेत में खड़ी सूखी गेहूं की फसल जल गई। आग लगते देख दौड़ कर आए ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि ग्रामीणों का समय से पहले ही खेत की ओर ध्यान चला गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। पीडि़त सुनिल कंवर ने बताया कि ट्रांसफार्मर में ११ केवी की लाइन गुजर रही थी। उसमे फॉल्ट आने से हादसा हुआ है।
Published on:
26 Mar 2019 11:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
