
सीकर. पति ने पत्नी को स्कूटी से अपने घर के पास छोड़ा। वहां से वापस घूमे ही थे कि बाइक सवार बदमाश पत्नी के गले से सोने की चेन तोड़ ले गए। वारदात सीकर शहर के आनंद नगर में हुई। जहां बाइक सवार बदमाश एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन तोडकऱ फरार हो गए।
महिला के घर के पास ही इन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। बाइक सवार बदमाश सीसीटीवी में भी कैद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक आनंदनगर में रहने वाले परमेश्वर लाल भगेरिया का बेटा इंदिरा कॉलोनी में रहता है। मंगलवार सुबह ही बेटा इटली से आया था तो वे अपनी पत्नी रतनी देवी को साथ लेकर उससे मिलने के लिए इंदिरा कॉलोनी गए थे। वहां से वापस लौटे तो परमेश्वरलाल ने घर के पास ही अपनी पत्नी को स्कूटी से उतार दिया और खुद दुकान पर चले गए। स्कूटी से उतारते ही बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाश बाइक को अचानक रतनी देवी की तरफ लेकर आए। वे कुछ समझ पाती इससे पहले ही बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उनके गले से सोने की चेन तोड़ ली और भाग निकले। हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।
पुलिस खुलासा करे तो रुके वारदातें
सीकर शहर में चेन स्नेचिंग की यह कोई पहली वारदात नहीं है। पिछले एक महीने में ही यहां तीन वारदातें चेन स्नेचिंग की हो चुकी हैं। इनमें से किसी भी वारदात का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। करीब दो साल पहले भी इसी तरह से शहर में सिलसिलेवार चेन स्नेचिंग की वारदातें हुई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि इस वक्त भी कोई गिरोह शहर में सक्रिय है।
सवा लाख रुपए थी कीमत
पजिनो ने बताया कि रतनी देवी की चेन काफी भारी थी। उसका वजन करीब 35 से 40 ग्राम तक था। जिसकी कीमत सवा लाख रुपए थे।
काफी देर से कर रहे थे पीछा
बाइक सवार बदमाश काफी देर से परमेश्वरलाल की स्कूटी का पीछा कर रहे थे। उनको रतनी देवी के गले में पहनी सोने की चेन दिख गई थी। पहले वे उनके पीछे पीछे इंदिरा कॉलोनी तक गए। वहां से जैसे ही स्कूटी सवार दंपत्ती वापस चले तो उनके पीछे हो लिए और मौका मिलते ही वारदात कर गए।
Updated on:
08 Nov 2017 05:57 pm
Published on:
08 Nov 2017 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
