21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: खेतड़ी मोड़ व आरओबी के पास बसों के ठहराव पर काटे चालान

नीमकाथाना. परिवहन विभाग व यातायात पुलिस ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए खेतड़ी मोड़ और आरओबी के पास बसे रोकने पर 10 बसों के चालान काटे। उप परिवहन अधिकारी रौबिन सिंह ने बताया कि जिले को लेकर क्षेत्र में यातायात की व्यवस्था को सुचारू रूप से करने के लिए परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Jun 30, 2023

Video: खेतड़ी मोड़ व आरओबी के पास बसों के ठहराव पर काटे चालान

Video: खेतड़ी मोड़ व आरओबी के पास बसों के ठहराव पर काटे चालान

नीमकाथाना. परिवहन विभाग व यातायात पुलिस ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए खेतड़ी मोड़ और आरओबी के पास बसे रोकने पर 10 बसों के चालान काटे। उप परिवहन अधिकारी रौबिन सिंह ने बताया कि जिले को लेकर क्षेत्र में यातायात की व्यवस्था को सुचारू रूप से करने के लिए परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि रोडवेज बस संचालक रोडवेज बस डिपो पर ही सवारी को बेठाएंगे। साथ ही निजी बसों को भी बस स्टैंड पर ही सवारियों को बैठाने व उतारने के लिए पाबंद किया। उप परिवहन अधिकारी रोबिन सिंह ने बताया कि गुरुवार को बस संचालकों से समझाइश की गई लेकिन उसके बाद भी बस संचालक नहीं मानने पर शुक्रवार को मजबूरन बसों का एक एक हजार रुपए का चालान किया गया । शनिवार से बस संचालक खेतड़ी मोड़ और ओवरब्रिज के पास बीच में कहीं भी बसों को रोककर सवारियों को बैठाएंगे या उतारेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आज से कटेगा 10 हजार का चालान

शनिवार से बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और 1000 की बजाय 10000 का चालान काटा जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि खेतड़ी मोड़ पर सड़क किनारे लग रहे ठेले वालों को भी हटाया जाएगा। शुक्रवार को कुछ ठेले वालों ने हटा लिए और कुछ ने 1 दिन का समय मांगा है। शनिवार को ठेले वाले नहीं हटाएंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही नो एंट्री में भारी वाहन आने वाले पर भी कार्य कार्रवाई की जाएगी। साथ नो पार्किंग में खड़े करने वालों वाहनों पर भी परिवहन और ट्राफि क पुलिस सख्ती बरतेगी। इस दौरान यातायात पुलिस इंचार्ज भूप सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

रोडवेज बसों के ठहराव की मांग

सिरोही कस्बे में बीकानेर डिपो की बसों का ठहराव करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सिरोही सरपंच जयप्रकाश कस्बा के नेतृत्व में बीकानेर आगार प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया। गांव में बीकानेर डिपो की बसों का ठहराव नहीं होने के कारण इस मार्ग के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

इनका कहना है

शहर में खेतड़ी मोड़ व आरओबी के पास बसों के ठहराव पर कार्रवाई की जाएगी। दो दिन से लगातार बस संचालकों को समझाइश की जा रही है। शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 10 बसों का एक-एक हजार का चालान काटा है, शनिवार से पालना नहीं करने वालों के 10 हजार का चालान काटा जाएगा। रोबिन सिंह, उप परिवहन अधिकारी, नीमकाथाना