15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान पत्रिका चेंजमेकर महाअभियान : महिलाएं बोलीं, राजनीति को स्वच्छ करने के लिए आमजन को आना होगा आगे

उन्होंने गांव के चौक में संकल्प लिया कि अब राजनीति से भ्रष्टाचारियों, बेईमानों व अनपढ़ों को दूर भगाएंगे।

2 min read
Google source verification
changemakers


दांतारामगढ़. राजनीति में स्वच्छता लाने के लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे बदलाव के नायक चेंजमेकर महाअभियान के तहत शुक्रवार को जिलेभर में अनेक कार्यक्रम हुए। कुली गांव में तो महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में उत्साह के साथ हिस्सा लिया। उन्होंने गांव के चौक में संकल्प लिया कि अब राजनीति से भ्रष्टाचारियों, बेईमानों व अनपढ़ों को दूर भगाएंगे। कुली गांव में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गई। कुली के बालाजी मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा जैसे ही गांव के गुवाड़ में पहुंची तो राजस्थान पत्रिका के महाभियान में सहभागी बनने के लिए कलश यात्रा को विराम दिया गया। यहां कलश धारण की हुई महिलाओं व यात्रा में शामिल पुरुषों ने राजनीति को स्वच्छ करने का संकल्प लिया। सभी ने राजस्थान पत्रिका के इस महाभियान में सहभागी बनने, बेईमान,भ्रष्ट तथा अशिक्षित जनप्रतिनिधियों को राजनीति से दूर करने तथा स्वच्छ व ईमानदार लोगों को राजनीति में प्रवेश करवाने का संकल्प लिया। इनके अलावा भी बड़ी संख्या में गांव के लोग भी सहभागी बने। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व सरपंच पन्नालाल कुमावत ने बताया कि राजनीति को स्वच्छ करने के लिए आमजन को आगे आना होगा। सागर नेमीवाल ने कहा कि राजनीति को स्वच्छ करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा।


सेवाभावी व्यक्ति को ही चुनेंगे
रामगढ़ शेखावाटी. राजस्थान पत्रिका के चेंज मेकर महाअभियान के तीसरे दिन शुक्रवार शाम को सहनुसर गांव में स्थित ठाकुरजी के मंदिर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। संयोजक लादूसिंह सहनूसर ने राजस्थान पत्रिका के चेंज मेकर्स अभियान के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। बलजी-भूरजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष लादूसिंह सहनूसर ने बेदाग छवि के व्यक्ति को ही प्रत्याशी बनाने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव में हम जातिगत राजनीति से ऊपर उठकर साफ, स्वच्छ व सेवाभावी व्यक्ति को चुनेंगे। चौपाल में पूर्व सूबेदार इन्द्रपाल सिंह, गिरधारीसिंह सहित अनेक ग्रामीणों ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान पाबूसिंह, मोहनसिंह, रावतसिंह, बहादुरसिंह, समुन्द्रसिंह, मांगूसिंह,बजरंग सिंह, परशुराम शर्मा,शंकरलाल मेघवाल, शंकरलाल, सवाईसिंह, महेन्द्रसिंह, लोकेश पाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।