15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

changemaker campaign : चेंजमेकर से टूटेगी धनबल वाली सियासत की डोर, अब वक्त आ गया है समाज में अलख जगाने का

इस दौरान नसिंग विद्यार्थियों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए राजनीति में स्वच्छता का संकल्प लिया।

2 min read
Google source verification
changemakers


सीकर. राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत शुक्रवार को इंडियन नर्सिंग क्लासेज में टॉक-शो का आयोजन हुआ। इस दौरान नसिंग विद्यार्थियों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए राजनीति में स्वच्छता का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विद्युत निगम के अधिशाषी अभियंता नरेन्द्र गढ़वाल ने कहा कि दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र हमारे देश का है। लेकिन इसमें यूथ की भागीदारी काफी कम है। उन्होंने पत्रिका महाअभियान की सराहना करते हुए कहा इससे निश्चित तौर पर बदलाव आएगा। गढ़वाल ने कहा कि राजनीति में धनबल काफी बढ़ता जा रहा है। मतदाता भी इस भीडतंत्र का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि जनता चाहे तो किसी ईमानदार व अच्छी छवि वाले व्यक्ति को भी जनप्रतिनिधि बना सकती है। लेकिन हमारे मतदाताओं में अभी जागरुकता का अभाव है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि समाज में अलख जगाने का।

कार्यक्रम में नर्सिंग ऑफिसर रघु फगेडिय़ा ने कहा कि राजनीति में स्वच्छता बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा कि राजनीति में स्वच्छता होगी तो देश तरक्की करेगा। नर्सिंग ऑफिसर अजहर ने कहा कि युवाओं को मतदान के समय सोच समझकर फैसला करना होगा।कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अतिथियों ने राजनीति में स्वच्छ छवि वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाई। इस दौरान नर्सिंग विद्यार्थी मुकेश रोज ने पत्रिका के महाअभियान की सराहना की। युवाओं ने बदलाव के नायक बनने के लिए गांव-ढाणियों में जागरुकता अभियान चलाने की भी बात कही।

बिगड़े पर्यावारण का संतुलन बनाएं

गणेश्वर.गांव चीपलाटा के अटल सेवा केन्द्र पर शुक्रवार को उज्जवला दिवस के मौके पर श्रीमाधोपुर विधायक झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि केन्द्र सरकार गरीबों को निशुल्क गैस कनेक्शन दे रही है। अब जंगल को ना काटे बिगड़े पर्यावरण का संतुलन बनाये। सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाये। इस मौके पर 26 गैस कनेक्शन वितरण किये गय। कार्यक्रम में एसटी मार्चा जिला अध्यक्ष बिमला मीणा,थोई थानाधिकारी गुलजारी लाल कुमावत,सरपंच बीरबल राम गुर्जर सहित ग्रामीण मौजूद रहें।