16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

patrika changemaker campaign : राजनेताओं को लेना होगा देश सेवा का संकल्प

चेंजमेकर अभियान शुक्रवार को कस्बे के प्रगति बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ।

2 min read
Google source verification
changemaker

पाटन. चेंजमेकर अभियान शुक्रवार को कस्बे के प्रगति बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ। इस दौरान महावीर प्रसाद शर्मा ने राजनीति में आने वाले लोगों के लिए अनिवार्य शिक्षा, अरविंद तिवाड़ी ने राजनीति में जातिवाद पर अंकुश, प्रकाश यादव ने राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की वकालत की। राजेंद्र देहरान ने राजनीति में वंशवाद को गलत बताया तो अवतार सिंह, पप्पू राम सैनी, संदीप सोनी, माडूराम यादव, राधेश्याम गुर्जर, अशोक यादव, कमल सोनी,रतन लाल शर्मा,विक्रम सिंह ने एक राय होकर राजनीति में भ्रष्टाचार को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया। इस दौरान आशा यादव, रिंकू, पिंकी सैनी,अनुप्रिया शर्मा, सीमा राव ने विचार व्यक् किए। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने चेंज मेकर अभियान को राजनीति की शुचिता के लिए एक पवित्र यज्ञ करार देते हुए वालंटियर के रूप में जुडऩे का संकल्प लिया।

आज मिलेंगे निशुल्क गैस कनेक्शन
रींगस. उज्ज्वला योजना के तहत शुक्रवार को उज्ज्वला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पवन गैस एजेंसी कस्बे व आस पास के गांवों की 125 महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित करेगी।

नीमकाथाना. गांव पुरानाबास में शुक्रवार को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण किए जाएंगे। जिला परिषद सदस्य मोन्टू कृष्णियां ने बताया कार्यक्रम में सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर,जिला प्रमुख अपर्णा रोलण,नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता महेन्द्र गोयल,पाटन प्रधान संतोष गुर्जर सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित होंगे। थोई. ग्राम चीपलाटा में ग्राम स्वराज अभियान तथा थोई इण्डेन ग्रामीण वितरक के तत्वाधान में एलपीजी दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम में एससी व एसटी परिवारों में जो बीपीएल तथा स्टेट बीपीएल परिवार हैं उन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन दिए जाएंगे।

kathua unnao case : गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए एक साथ खड़े हुए हिन्दू-मुस्लिम, रैली निकालकर दिया एकता का संदेश

म्हारी छोरियां के छोरों से कम है के... शेखावाटी में आखा तीज के अबूझ सावे का दिखा असर , लाडो को घोड़ी पर बैठा बिंदौरी निकालने की मची होड़ -see photos