
टोडा. राजस्थान पत्रिका के अभियान चेंजमकर्स के तहत गांव में टॉक-शो में वक्ताओं ने राजनीति में भ्रष्ट नेताओं का बहिष्कार कर साफ छवि वाले व्यक्ति को राजनीति में लाने सहित कई बातों पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि दूषित होती राजनीति में सुधार के लिए खुद को आगे आना होगा। जब तक हम खुद पहल नहीं करेंगे राजनीति का शुद्धिकरण संभव नहीं है। टॉक शो के दौरान वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में राजनीति जातिवाद, भाई-भतीजावाद सहित स्वार्थपूर्ण हो गई हैं। राजनीति के कारण गरीब और अमीर की खाई दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं। अपने स्वार्थ के लिए राजनीति करने वाले राजनेता गरीब की नहीं सुन रहा है। अब हम सब को मिलकर स्वच्छ छवि वाले राजनीति करने वाले नेता को आगे लाना होगा। लोगों ने कहा कि राजस्थान पत्रिका की ओर से राजनीति में स्वच्छता लाने के लिए चलाया गया चेंजमेकर्स के नायक महाअभियान से निश्चित रूप से बदलाव लाएगा। इस दौरान सरपंच रमेश चंद कुमावत, कैलाश चंद जोशी, शंकर लाल महाजन, भवानी शंकर बसंल, शंकर सिंह तंवर, अकबर खां, छीतर मल शर्मा, कैलाश चंद गर्ग, नरेश सारस्वत, जितेंद्र कुमार सोनी, भरत सिंह तंवर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
11 केवी विद्युत लाइन टूटने से खेत में लगी आग
लक्ष्मणगढ़. उपखंड के नरोदडा गाँव में शुक्रवार कोआथूना बास स्थित गुसांईं जी मंदिर के पास एक खेत में आग लग गई। आग लगने का कारण 11 के वी की विद्युत लाईन का टूटकर गिरना रहा। दोपहर में तेज हवा चलने से आग तेजी से पूरे खेत में फैल गई। ग्रामीणों को सूचना मिलने पर उन्होंने तुरन्त इसकी सूचना विद्युत निगम को दी और लाइन कटवाई। उसके बाद ग्रामीणों ने मिट्टी व पानी डालकर आग पर काबू पाया। तेज हवा के कारण एक बार तो आग ने काफी जोर पकड़ लिया था। परन्तु बाद में लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया। आग बुझाने में राजेश कंपाउंडर, मालाराम, राजेन्द्र वर्मा, सुखराम, अतुल, नानू, नरोत्तम और निकटवर्ती घरों की महिलाओं ने काफी सहयोग किया।
Published on:
21 Apr 2018 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
