
धोद. चेंज मेकर अभियान को लेकर धोद के सांगानेरिया धर्मशाला में गुरुवार को वक्तताओं ने कहा कि राजनीति से भ्रष्टाचारियों का बहिष्कार होना चाहिए। जिससे देश को आगे बढ़ाया जा सके। इस दौरान जनसेवा मंच के अध्यक्ष किशन लाल शर्मा ने राजनीति में स्वच्छ छवि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की आवश्यकता बताई। विजय शर्मा ने राइट टू री कॉल, श्याम पारासर ने धर्म आधारित राजनीति पर रोक लगाने, श्रीराम सोनी राजनीति में भी शिक्षिक लोगो को आगे लाने,मधुसूदन शर्मा ने नैतिकता व सुचिता की राजनिति में आवश्यकता बताई। तनसुख टेलर, प्रशांत पारीक, सुभाष टेलर, सुरेंद्र सिंह, मान सिंह, श्रवण लाल,प्रशांत पारीक,राजेश सेठी व सुनील शर्मा ने विचार व्यक्त किए।
कार पलटने से 5 घायल, 3 गंभीर
बीदासर. बीदासर नोखा रोड स्थित गांव ढिगारियां के पास गुरुवार सुबह एक कार पलट गई जिससे सीकर जिले के गांव डिनवा के पाच व्यक्ति घायल हो गए। घायल अवस्था में आस-पास के लोगों ने राजकीय सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने पांच घायलों में से तीन की हालत गम्भीर होने के कारण रैफ र कर दिया। जानकारी के अनुसार सीकर जिले के डिनवा गांव के एक ही परिवार के सदस्य गुरुवारसुबह तहसील क्षेत्र के गंाव सोनियासर से अल्टो कार से फ तेहपुर के लिए रवाना हुए तो गांव ढिगारियां के पास अल्टो कार पलटी खा गई। सुमेर सिंह (52), सन्तोष (50), रतन कंवर (50), गजेन्द्र सिंह (42), आईना (8) घायल हो गए। राजकीय सीएचसी में दो घायलों के मामूली चोट होने पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई तथा गम्भीर अवस्था में सुमेर सिंह, सन्तोष व आइना को रैफ र कर दिया। समाचार लिखे जाने तक थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है।
बेटी की शादी के लिए सामान खरीदने आई महिला को दो बालिकाओं ने लूटा, एक को छुड़ाने के लिए दूसरी महिला से भिड़ी
Published on:
20 Apr 2018 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
