15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेंजमेकर महाअभियान : वादे कर के उनको पूरा नहीं करने वाली पार्टियों की मान्यता होनी चाहिए रद्द , अपराधियों पर लगे रोक

इसमें युवाओं ने उत्साह से भाग लिया व राजनीति में स्वच्छता के लिए संकल्प लिया।

2 min read
Google source verification
changemakers

नांगल (नाथूसर). बदलाव के नायक चेंजमेकर महाअभियान के तहत यहां टॉक शो का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं ने उत्साह से भाग लिया व राजनीति में स्वच्छता के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम में हीरा सिंह सामोता ने कहा कि पत्रिका का यह अभियान सराहनीय है। राजनीति में भ्रष्टाचार का पूरी तरह खात्मा होना चाहिये। देश हित में काम करने वाले लोगों को मौका मिलना चाहिए। प्रहलाद यादव ने कहा कि राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे को आरटीआई के दायरे में लाया जाना चाहिए। कैलाश यादव ने कहा कि अपराधियों के चुनाव लडऩे पर रोक लगनी चाहिए। राकेश सिंह शेखावत व अशोक कुमार ने कहा कि जिस प्रकार सरकारी सेवा की समय सीमा तय है, उसी के अनुसार नेताओं की भी रिटायरमेंट की आयु सीमा तय होनी चाहिए। शिवशंकर व्यास, गजानंद सोनी ,बद्री भगतसिंह ,विजय सहित अन्य युवाओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कानून के दायरे में आए घोषणा पत्र
धोद . चेंजमेकर महाअभियान को लेकर अनोखू ग्राम पंचायत के दीपपुरा चारणान में टॉक शो का आयोजन किया गया ।जिसमे वक्ताओं ने कहा की राजनितिक पार्टियों के घोषणा पत्र को क़ानूनी दायरे में लाया जाना चाहिए। सरपंच पोखर सिंह रणवा ने कहा कि अलग-अलग पार्टियों की ओर से जारी किए जाने वाले चुनाव घोषणा पत्रों को कानूनी दायरे में लाना समय की जरूरत है। वादे कर के उनको पूरा नहीं करने वाली पार्टियों की मान्यता रद्द होनी चाहिए। गिरधारी लाल रणवा ने कहा कि राजनेताओं को काम के हिसाब से वेतन मिलना चाहिए। इन्द्र सिंह रणवा ने वंशवाद की राजनीति बंद करने की बात कही। आवड़दान कविया व संदीप रणवा ने शिक्षित युवाओं को आगे लाने की बात कही। इस मौके पर लोगों ने पत्रिका महाअभियान के तहत देश हित में वोट करने का संकल्प लिया। इस मौके पर श्रीकिशन रणवा, हरी सिंह कविया, ओमसिंह, मनोज रणवा, गोरधन मुवाल, आशाराम कुमावत, जगदीश, राजपाल सहित अनेक लोगों ने विचार व्यक्त किए।