
लक्ष्मणगढ़. राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत शुक्रवार को लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बलांरा गांव में ग्राम चौपाल का आयोज हुआ। विभिन्न स्थानों पर आयोजित चौपालों में ग्रामीणों ने अभियान के माध्यम से जागरूकता लाने का संकल्प लिया। युवाओं ने इस मौके पर एकजूटता के साथ राजनीतिक के शुद्धिकरण के लिए कार्य करने की बात कही। कुछ युवाओं ने चुनावों में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने, दागी नेताओं को राजनीति से साईड लाईन करने, धनबल व बाहुबल पर रोक लगाने, राइट-टू-रिकॉल लागु करने की वकालत की। इसके अलावा एक अन्य चौपाल में महिलाओं ने चुनावों में वोटर्स को लालच देने पर रोक लगाने, चुनाव आयोग का राजनीतिक पार्टियों पर पूर्ण नियंत्रण रखने, महिलाओं को पूर्ण प्रतिनिधित्व देने सहित अन्य विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने पत्रिका के इस अभियान की जमकर सराहना की और कहा कि सामाजिक सरोकारों में पत्रिका का कोई भी सानी नहीं हैं। ग्राम चौपाल में दीपक बिंवाल ,मनोज कुमार जांगिड़, संतोष जांगिड़, मुकेश पाराशर, विनोद भार्गव, परमेश्वर भार्गव, दुली चंद भार्गव, अशोक भार्गव आदि थे।
राजनीति में जातिवाद सबसे बड़ा जहर
खाचरियावास. कस्बे के टैगोर विद्या भारती सीनियर विद्यालय में चेंजमेकर महाअभियान के तहत टॉक शो का आयोजन किया गया। प्रधान अशोक जाखड़ ने कहा कि पंचायतराज की तरह ही विधायक व सांसद के लिए भी शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य होनी चाहिए। जब छोटे से गांव का सरपंच दसवीं पास है तो विधायक व सांसद को तो स्नातक होना ही चाहिए। पूर्व सरपंच रामसिंह उमाड़ा ने राजनीति में जातिवाद को सबसे बड़ा जहर बताया।
उन्होंने कहा, हमें जातिवाद से ऊपर उठकर स्वच्छ, योग्य व ईमानदार व्यक्ति को चुनना चाहिए। समाजसेवी चिरंजीलाल जैन व जिला परिषद सदस्य सुरेश शर्मा ने भी राजनीति में भाई भतीजावाद व जातिवाद को खत्म करने पर जोर दिया। कार्यक्रम संयोजक विद्यालय के निदेशक बाबूलाल हल्दुनियां ने राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान की जानकारी दी। इस मौके पर पूर्व सरपंच मंगलचंद बुरडक, हिम्मत सिंह सोलंकी, पंच लालचंद बुरडक, रघुवीर लोरा, सुमेर पालावत, सुभाष मीणा, रामदास सोनी, भीवाराम बुरडक, उमेद सिंह, घनश्याम सिंह, कुंदनमल जैन, बिशन सिंह, ओम शर्मा, पूरण मीना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Published on:
21 Apr 2018 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
