
चला. राजस्थान पत्रिका के महाभियान चेंजमेकर के तहत आयोजित टॉक शॉ के दौरान शुक्रवार को राजनीति के शुद्धिकरण को लेकर विभिन्न वर्ग के लोगों ने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि राजनीति के शुद्धिकरण के लिए बेदाग युवाओं को आगे लाना होगा। पचलंगी के मदन लाल भावरिया ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता ही भाग्य विधाता होता है। मतदाता को मतदान करते समय प्रत्याशी के गुण व दोष जरूर देखने चाहिए। तेजपाल सैनी ने कहा कि वर्तमान में राजनीति से नैतिकता और अनुशासन पूरी तरह से गायब हो गया है। हमें अच्छे लोगों को आगे लाना होगा। गुहाला के बाबूलाल योगी का कहना है कि राजनीति की स्थिति पर चिंतन जरूरी है।राजनीति में बाहूबल व धनबल पर लगाम लगनी चाहिए।
व्यापारी गोपीकिशन शर्मा ने कहा कि राजनीतिक दलों के चंदे का खुलासा होना चाहिए। इस दौरान योग शिक्षक रामअवतार यादव, करणीराम सैनी, सरदारसिंह छींपा, महेश हलवाई, बनवारीलाल सैनी, विनोद मिस्त्री, विनोद चेजारा, रामनारायण गढतला, किशोर करणपुरा, पवन चेजारा, सुभाषचन्द शर्मा, नानूराम मोतीसिंहवाला, छोटूराम बांकली, बोदूराम चेजारा, गणेशाराम चायवाला, शिम्भुदयाल जितरवाल, नीतेश खड़ोलिया, बबलू शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, बद्रीप्रसाद सैनी, कालूराम सैनी, राजू पैदल्या सहित अनेक लोगों ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि देश की सत्ता आज भी यूथ के पास नहीं है। नर्सिंग ऑफिसर व संस्था निदेशक रामस्वरुप झाझडिय़ा ने कहा कि देश के युवाओं के पास अच्छा विजन है। लेकिन उनको राजनैतिक दल मौका नहीं देते। यदि युवाओं को मौका मिले तो तस्वीर बदल सकते हैं।
विकास अधिकारी का किया अभिनंदन
लक्ष्मणगढ़. पंचायती राज विभाग की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के मामले में लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति को पूरे प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान दिलवाने में महत्ती भूमिका निभाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विकास अधिकारी सुनील कुमार ढ़ाका का उनके कार्यालय में अभिनंदन किया। इस मौके पर ढ़ाका ने इसे सभी के प्रयासों की सफलता करार दी। इस मौके पर पूर्व नगर भाजपाध्यक्ष जयप्रकाश सरावगी, प्रदीप पाराशर, आलोक पाराशर, अरुण चौधरी, पार्षद राजेश जाजोदिया, रोहिताश ढाका, ललित पंवार, सरपंच महेश ढेवा, पंकज शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Published on:
21 Apr 2018 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
