
सीकर. शहर में रामलीला मैदान के पास शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 12 साल के बालक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि बालक पहले तो एक स्कूटी के भिड़ा और गिरते वक्त उसका सिर पास से गुजर रही बाइक की रिम में फंस गया। जिससे वह काफी दूर तक घसीटता गया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक वार्ड 24 में स्थित कच्ची बस्ती में रहने वाले दिलीप नट का 12 साल का बेटा दीपक दुकान से कुछ सामान लेने के लिए गया था। रामलीला मैदान स्थित गुरुद्वारे के पास रोड पार करते वक्त तेज गति से आई स्कूटी ने उसको टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गिरते वक्त पीछे से आई बाइक को भी उसने चपेट में ले लिया और उसका सिर बाइक की रिम में फंस गया।
जिससे वह काफी दूर तक घसीटता हुआ गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने स्कूटी व बाइक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। उधर पुलिस का कहना है कि स्कूटी से टक्कर के बाद मासूम का सिर बाइक के साइलेंसर के पास टकराया था। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिर रिम में फंस गया था।
नाबालिग चला रहा था स्कूटी
मासूम को टक्कर मारने के बाद स्कूटी व बाइक दोनों के सवार मौके से भाग गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। लोगों ने पुलिस को बताया कि स्कूटी को नाबालिग बच्चा चला रहा था। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
Updated on:
24 Dec 2017 12:47 pm
Published on:
24 Dec 2017 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
