
सीकर. वर्ष 2020 में पिछले साल की तुलना में इस बार शहनाई कम बजेगी। 2019 में जहां 111 मुहूर्त थे वहीं आने वाले साल 2020 में सिर्फ 66 दिन ही मिलेंगे। भागवतार्च रामवतार मिश्र ने बताया कि 2020 विवाह के अलावा इस बार खरीदारी के लिए 8 महाशुभ मुहूर्त बन रहे हैं। जिसमें 4 गुरु पुष्य योग शुभ मुहू्र्त और 4 रवि पुष्य योग शुभ मुहूर्त होंगे। इसे देखते हुए विवाह के आयोजन से जुड़े लोगों ने इस बार तैयारी करना भी शुरू कर दिया है।
जनवरी में दस विवाह मुहूर्त, पहला 15 को
जनवरी 2020 में विवाह के लिए दस मुहूर्त 15, 16, 17,18, 19, 20 , 21, 29, 30,31 तिथि को है। फरवरी में 17 दिन मुहूर्त के हैं। 1, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 21, 25, 26, 27, 28 फरवरी है। मार्च में केवल दस व 11 मार्च को ही विवाह मुहूर्त है। अप्रेल में 16, 17, 20, 25, 26, 27 है। वहीं 1, 2, 4, 5, 6, 10, 13, 14, 15, 17, 18, 19, 23, 24, 29 मई तथा जून में 13, 14, 15, 16, 27, 28, 29, 30 जून है। नवम्बर में 25, 27, 30 नवंबर है। जबकि दिसम्बर में 1,7,9,10, 11 हैं। 2020 में गुरु पुष्य योग 2 अप्रेल, 30 अप्रेल, 28 मई, 31 दिसंबर को है जबकि रविपुष्य योग 12 जनवरी, 13 सितम्बर, 11 अक्टूबर ,8 नवम्बर को है।
Published on:
31 Dec 2019 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
