
सीकर. जिलेभर में क्रिसमस-डे आज बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर शहर में कई स्थानों पर प्रार्थना सभा हुई। सभी चर्च की विशेष सजावट की गई है। ईसाई समुदाय के लोगो ने प्रार्थना की ओर कैरोल गीत भी गाए। क्रिसमस को लेकर बाजार में खासी रौनक देखने को मिल रही है। बाजार में उपलब्ध तरह तरह की क्रिसमस ड्रेसेस की काफी बिक्री हुई है। बुटीक वाले भी नए नए कैटलॉग के साथ तैयार है। इसी के साथ बच्चों में भी उत्साह देखने को मिला। स्कू लों में क्रिसमस के कार्यक्रम आयोजित हुए जिनमे बच्चों ने कई अनोखी प्रस्तुतियां दी






