सीकर. राजस्थान भवन निर्माण मजदूर यूनियन सीटू की ओर से आज विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। राज्य व्यापी आह्वान पर हुए प्रदर्शन की शुरुआत ढाका भवन से रैली के रुप में हुई। जो नारेबाजी के बीच कलेक्ट्रेट तक निकाली गई। यहां भी काफी देर तक नारेबाजी के बाद मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। सीटू जिला महामंत्री बृजसुंदर जांगिड़ ने बताया कि ज्ञापन में शुभ शक्ति योजना की सहायता राशि देने, शुभ शक्ति पोर्टल शुरू करने, छात्रवृत्ति सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं में बकाया आवेदनों की सहायता राशि जल्द जारी करने, श्रमिक मृत्यु पर सहायता राशि में से 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी सहित कई मांगे रखी गई।