
VIDEO: सीएम गहलोत ने किए सांगलिया धूणी के दर्शन, गरमाई राजनीति
सीकर. भाजपा के सनातन को लेकर लगातार आक्रामक होने के बाद अब कांग्रेस ने भी देव दर्शन यात्रा के जरिए सियासी जवाब देना शुरू कर दिया है। देव दर्शन यात्रा के जरिए कांग्रेस का शेखावाटी पर भी पूरा फोकस है। क्योंकि पिछले चुनाव में यहां कांग्रेस ने भाजपा को खाता तक नहीं खोलने दिया था। इस बार भी यहां के मतदाताओं पर पकड़ मजबूत करने के लिए सीएम खाटू व सालासर के दर्शन कर चुके हैं। खास बात यह है कि सीएम यात्रा के जरिए विधायकों के साथ संगठन पदाधिकारियों से भी लगातार संवाद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को सांगलिया धूणी के दर्शन किए। उन्होंने धूणी स्थान पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश में खुशहाली, सामाजिक सौहार्द और मानव कल्याण के लिए प्रार्थना की। सीएम ने कहा कि सांगलिया धूणी धाम श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र और अटूट विश्वास का प्रतीक है। आज भी लाखों लोग प्रसिद्ध संत खींवादास जी महाराज के बताए मार्ग पर चल रहे हैं। इस दौरान गहलोत ने खींवादासजी महाराज की समाधि के दर्शन कर सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर ओमदास महाराज तथा पीठ के प्रबंधकों से मुलाकात कर समाधि के इतिहास के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, धोद विधायक परसराम मोरदिया, खंडेला विधायक महादेव सिंह, सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, बीसूका जिला उपाध्यक्ष सुनीता गठाला, राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्य शिवभगवान नागा आदि ने स्वागत किया। धूणी के दर्शनों के बाद सीएम ने मौजूद विधायदों व जिलाध्यक्ष से भी संवाद किया।
संतों से संवाद, सीएम बोले, लम्पी में सहायता
सीएम ने ओमदास महाराज के अलावा फतेहपुर के संत दिनेश गिरी महाराज से भी संवाद किया। इस दौरान संतों ने गौशालों के अनुदान सहित अन्य मुद्दों को लेकर अपना पक्ष रखा। सीएम ने कहा कि सरकार ने धार्मिक स्थलों के विकास के लिए इस बार ऐतिहासिक काम किया है। सीएम ने कहा कि लम्पी महामारी के दौरान सरकार ने सबसे ज्यादा सहायता पहुंचाने का काम किया है।
पीसीसी अध्यक्ष व मोरदिया गए सीएम के साथ
सीएम के साथ हेलीकाॅप्टर में धोद विधायक परसराम मोरदिया आए। अस्वस्थ्य होने की वजह से पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा गुरुवार को जयपुर से सीकर आ गए थे। सीएम ने पीसीसी अध्यक्ष को शुक्रवार सुबह फोन कर सांगलिया आने का आग्रह किया। जयपुर रवानगी के समय पीसीसी अध्यक्ष को भी सीएम हेलीकॉप्टर से साथ लेकर गए। मोरदिया व डोटासरा के सीएम के साथ-साथ हेलीकॉप्टर में जाने को लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं है। इससे पहले दोनों सियासी संग्राम के समय साथ-साथ नजर आए थे।
बंद कमरे में सीएम-पीठाधीश्वर-मोरदिया की चर्चा
सांगलिया धूणी िस्थत आश्रम के एक कमरे में सीएम गहलोत, धूणी के पीठाधीश्वर व धोद विधायक परसराम मोरदिया के बीच लगभग 20 मिनट चर्चा हुई। पहले भी सीएम का सांगलिया धूणी आने का कार्यक्रम तय हुआ था, लेकिन आखिरी समय पर दौरा रद्द हो गया था। इस दौरान पीठ से जुड़े लोगों के साथ जिलवासियों में मायूसी हुई थी। ऐसे में अब सीएम ने सांगलिया का दौरा कर नाराजगी को दूर किया है।
राहत: बस सेवा के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर ओम दास महाराज ने सीएम को सांगलिया गांव में चिकित्सा सुविधाओं के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और श्रद्धालुओं के लिए परिवहन सेवाओं की कमी के चलते होने वाली परेशानी के बारे में बताया था। सीएम गहलोत ने जयपुर पहुंचने के बाद सांगलिया गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति व सीकर-कुचामन वाया सांगलिया होते हुए रोडवेज बस चलाने के आदेश जारी हुए। सीएम ने पीठ की ओर से संचालित स्कूल व कॉलेज की व्यवस्थाओं को सराहा।
हर तरफ चर्चा: तीनों के बीच किस मिशन की रणनीति
सीएम, पीठाधीश्वर व धोद विधायक के बीच हुई चर्चा ने सियासी पारा गर्मा दिया है। हालांकि बंद कमरे से बाहर निकलने पर तीनों से कोई राजनैतिक बात नहीं होने की बात कही।
Published on:
30 Sept 2023 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
