
सीकर.
मुख्यमंत्री के चार दिवसीय के तीसरे दिन सीएम खाटूश्यामजी क्षेत्र पर मेहरबान रही। मुख्यमंत्री ने खाटूश्यामजी के विकास के लिए 66 करोड़, खंडेला में बाइपास के लिए 9.28 करोड रुपए स्वीकृत किए।
खंडेला में बाइपास के लिए 9.28 करोड़
मुख्यमंत्री ने श्री खाटूश्यामजी मंदिर क्षेत्र को एक ‘टेम्पल टाउन‘ के रूप में विकसित करने की घोषणा की है। इसके लिए 66 करोड़ रूपए से विकास कार्य होंगे। मुख्यमंत्री ने खाटू धाम के विकास के लिए खाटू मंदिर विकास समिति एवं अधिकारियों के साथ चर्चा की। बैठक में देवस्थान राज्यमंत्री राजकुमार रिणवा भी थे। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कस्बे की आंतरिक और बाहरी सडक़ों के विकास पर 41 करोड़ रुपए तथा यात्रियों के ठहरने और जन सुविधाओं के लिए 25 करोड़ रूपए खर्च होंगे।
खिलाडिय़ों के लिए लगेंगे शिविर
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जरूरी है कि उन्हें सरकार की ओर से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि एवं अन्य संसाधनों का वितरण समय पर हो। इसके लिए उन्होंने जिला स्तर पर विशेष शिविर लगाने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव, खेल जेसी महान्ति को निर्देश दिए हैं।
योजना को सराहा
सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में लाभार्थियों से जानकारी ली तो पुरोहितों की ढाणी के रिछपाल ने बताया कि पत्नी के उपचार के लिए राशि नहीं थी। लेकिन इस योजना से उपचार हो सका।
इनका हेलमेट कहां है
मुख्यमंत्री ने बालिकाओं को स्कूटी वितरित कर चाबी बालिकाओं को सौपी तो कहा कि इनका हेलमेट कहां है। इस पर अधिकारी इधर-उधर ताकने लगे और कहा कि दे दिया है। जबकि एक बालिका अपना हेलमेट लेकर आई थी।
खींचतान को दूर करने की हिदायत
दांतारामगढ़ में भाजपा की खीचंतान को भी मुख्यमंत्री ने दूर करने के प्रयास किए। उन्होने दांतारामगढ़ में टिकट के संभावित 11 दावेदारों की बैठक बुलाकर उन्हें एकजुटता का पाठ पढ़ाया। बैठक में वसुन्धरा राजे ने साफ हिदायत दी कि सभी एकजुट रहकर काम करेंगे। बैठक में शामिल माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष हरीश कुमावत, शिवनाथ सिंह पचार, बंसत कुमावत, राजेश चेजारा, पवन पुजारी, प्रभुसिंह गोगावास, गोविन्द सिंह लाम्बा, हरिकिशन, गजानंद कुमावत, सुरेश शर्मा, अशोक प्रधान के साथ दांतारामगढ़ के छह मंडल अध्यक्षों को मिलकर कोर कमेटी के रूप में कार्य करने को कहा है।
ग्राम सेवक और सरपंच प्रतिनिधि पर लगाए आरोप
जनसंवाद के दौरान भाजयुमो आईटी सेल संयोजक संजय तिवाड़ी ने ग्राम सेवक बजरंगलाल ओला और सरपंच प्रतिनिधि पवन पुजारी पर सीएम हाऊस में कार्यरत खाटूश्यामजी के एक कर्मचारी के पट्टाशुदा भूखंड पर बिना किसी नोटिस के पुलिस इमदाद से निमार्ण कार्य रुकवाने का आरोप लगाया और कहा कि जब सीएम हाऊस के कर्मचारी के साथ ही ऐसा हो रहा है तो आमजन के साथ कैसा व्यवहार होता होगा। इसके बाद सीएम ने संबंधित ग्राम सेवक और सरपंच प्रतिनिधि को इसे गलत ठहराते हुए मामले की जांच के लिए कहा।
Updated on:
09 Apr 2018 10:34 am
Published on:
09 Apr 2018 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
