27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम के चेहरे ने अटकाई बच्चों की राहत, जानें क्या है मामला

यूनिफॉर्म के कवर पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीर होने की वजह से पिछले सत्र की भी हजारों यूनिफॉर्म का वितरण अधर में अटका हुआ है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Dec 13, 2023

सीएम के चेहरे ने अटकाई बच्चों की राहत, जानें क्या है मामला

सीएम के चेहरे ने अटकाई बच्चों की राहत, जानें क्या है मामला

सरकारी स्कूल के बच्चों की यूनिफॉर्म में फिर पेच फंस गया है। आधा सत्र बीतने पर भी जिले में इस सत्र की यूनिफॉर्म अब तक नहीं पहुंची है। वहीं, यूनिफॉर्म के कवर पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीर होने की वजह से पिछले सत्र की भी हजारों यूनिफॉर्म का वितरण अधर में अटका हुआ है। हालांकि हाल में निदेशालय ने उनका तो कवर हटाकर यूनिफॉर्म वितरण के निर्देश दे दिए हैं। पर सरकार बदलते ही मौजूदा सत्र की यूनिफॉर्म को लेकर गफलत की स्थिति बन गई है।


कपड़े के साथ मिल रही थी सिलाई की राशि

कांग्रेस सरकार ने पिछले साल 15 नवंबर को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना शुरू की थी। योजना के तहत सरकारी स्कूल के कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को यूनिफॉर्म के दो सेट दिए जा रहे थे। सिलाई के लिए 200 रुपए सीधे बच्चों के खाते ट्रांसफर किए जा रहे थे।

50 हजार बच्चों को नहीं मिली राशि
पिछले सत्र की यूनिफॉर्म के साथ उसकी सिलाई की राशि भी अब तक बच्चों के खाते में ट्रांसफर नहीं हो पाई है। प्रदेश में 50 हजार से ज्यादा बच्चों को अब तक यह राशि नहीं मिली है। जिसकी वजह उनके खातों का जनआधार से लिंक नहीं होना बताया जा रहा है।


भाजपा ने की थी 1200 रुपए की घोषणा
इधर, प्रदेश में सरकार बदलने पर अब यूनिफॉम को लेकर भी नए- नए कयास शुरू हो गए हैं। पहला कयास यूनिफॉर्म का रंग बदलने को लेकर है। वहीं, बच्चों को बैग, किताब व यूनिफॉर्म के लिए 1200 रुपए सीधे खातों में देने की भाजपा संकल्प पत्र की घोषणा के अनुसार भी नई चर्चाओं के साथ गफलत की स्थित पैदा हो गई है।


30 सितंबर का नामांकन होगा आधार

30 सितंबर तक के नामांकन के आधार पर इस सत्र की यूनिफॉर्म का वितरण होना था। बीच में विधानसभा चुनाव की वजह से काम एकबारगी रुक गया। उम्मीद है कि अब जल्द ही यूनिफॉर्म वितरण का काम शुरू हो जाएगा।

विक्रम सिंह शेखावत, एपीसी, समसा, सीकर।