
राजस्थान में इस मेडिकल कॉलेज में लगेगी कोबाल्ट मशीन, कैंसर के मरीजों को मिलेगी राहत
सीकर जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज बनने के साथ ही जिले में चिकित्सा सुविधाओं में इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने की दिशा में कल्याण मेडिकल कॉलेज परिसर में कैंसर केयर सेंटर बनाया जाएगा। अच्छी बात है कि कैंसर केयर सेंटर के शुरू होने के साथ ही मरीजों को सीटी व एमआरआई की सुविधा भी मिल सकेगी। बीकानेर से जयपुर के बीच िस्थत केयर सेंटर शुरू होने से कैंसर के मरीजों को रेडियोथैरेपी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सांवली मेडिकल कॉलेज परिसर में पांच सौ लाख रुपए की लागत से दो मंजिला नई बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। जिसके तहत ग्राउंड फ्लोर पर दस हजार स्कवायर फीट में उपचार, परामर्श व जांच सुविधाओं के कक्ष बनाए जाएंगे। बजट की स्वीकृति मिलते ही भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा। चिकित्सा विभाग की ओर से जिले में कैंसर के चिन्हित मरीजों का उपचार शुरू करवाया जाएगा। गौरतलब है कि फिलहाल कल्याण अस्पताल में कैंसर के मरीजों को बड़ेे शहरों से मिली परामर्श पर्ची के आधार पर ही यहां कीमोथैरेपी की जाती है। वहीं अस्पताल में मरीजों को डे केयर सुविधा का लाभ दिया जाता है।
लगेगी कोबाल्ट मशीन
केंसर केयर यूनिट में पीपीपी मोड पर कोबाल्ट 60 मशीन लगेगी। रेडियोथैरेपी के लिए बीस गुणा बीस का कक्ष बनेगा। मरीजों के लिए वार्ड और डाक्टर्स के लिए चैम्बर बनेंगे। कीमोथैरेपी वार्ड बनेगा। एक रेडियोथैरेपिस्ट, एक मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, पांच तकनीकी कर्मचारी, दस नर्सिंग स्टॉफ नर्सिंग स्टॉफ में पांच मेल और पांच फीमेल स्टॉफ शामिल है। कल्याण अस्पताल में संचालित कैंसर केयर सेंटर में फिलहाल कीमोथैरेपी और दवाएं दी जाती है। रेडियोथैरेपी के लिए संबंधित मरीज को बीकानेर या जयपुर व अन्य राज्यों में चिकित्सक के पास परामर्श लेने जाना पड़ता है।
सीधे ट्यूमर पर रेडिएशन
सर्जरी और रेडियोथेरेपी मुख्यत कैंसर के मूल उत्तक पर ही इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इस विधि से सीधे ट्यूमर पर रेडिएशन दिया जाता है। कीमोथैरेपी में कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए कैंसर-विरोधी दवाओं का उपयोग करती है। जो रोगी के खून में मिलने से कैंसर वाली जगह पर असर पड़ता है। जिससे मरीज को आराम मिलना शुरू हो जाता है।
इनका कहना है
सांवली मेडिकल कॉलेज परिसर में कैंसर केयर सेंटर यूनिट का प्रस्ताव तैयार है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू करवा दिया जाएगा। इससे मरीजों को फायदा होगा।
डॉ. शिवरतन कोचर, प्रिंसीपल कल्याण मेडिकल कॉलेज सांवली
Published on:
08 Apr 2023 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
