19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: कलक्टर भारद्वाज ने इंदिरा रसोई में ग्रामीणों के साथ खाया खाना

नीमकाथाना. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को टोंक से इंदिरा रसोई योजना ग्रामीण का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शहरों में सार्वजनिक, धार्मिक, व्यवसायिक स्थलों एवं कच्ची बस्तियों के आस-पास इंदिरा रसोई खुलने से मजदूरों, विद्यार्थियों, कामकाजी लोगों को मात्र 8 रुपए में पौष्टिक भोजन मिल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Sep 10, 2023

VIDEO: कलक्टर भारद्वाज ने इंदिरा रसोई में ग्रामीणों के साथ खाया खाना

VIDEO: कलक्टर भारद्वाज ने इंदिरा रसोई में ग्रामीणों के साथ खाया खाना

नीमकाथाना. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को टोंक से इंदिरा रसोई योजना ग्रामीण का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शहरों में सार्वजनिक, धार्मिक, व्यवसायिक स्थलों एवं कच्ची बस्तियों के आस-पास इंदिरा रसोई खुलने से मजदूरों, विद्यार्थियों, कामकाजी लोगों को मात्र 8 रुपए में पौष्टिक भोजन मिल रहा है। राज्य सरकार कोई भूखा ना सोये के संकल्प को चरितार्थ करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में इंदिरा रसोईयों का विस्तार ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है । रविवार को पूरे प्रदेश में 400 ग्रामीण इंदिरा रसोईयों का शुभारंभ किया गया है। 25 सितम्बर तक इनकी संख्या बढ़ाकर 1000 कर दी जाएगी। प्रदेश सरकार बजट घोषणाओं का त्वरित क्रियान्वयन कर आमजन को राहत दे रही है। समीपवर्ती गांव प्रीतमपुरी में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने ग्रामीण इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया और वहां पर ग्रामीणों को खाने के कूपन बांटे एवं ग्रामीणों को इंदिरा रसोई का खाना परोसा । इस अवसर पर जिला कलक्टर ने स्वयं भी ग्रामीणों के साथ इंदिरा रसोई का खाना खाया। जिला कलक्टर ने कहा कि सरकार की यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है, जिससे कोई भी व्यक्ति भूख नहीं सोए के तर्ज पर शुरू की गई है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला, एसडीएम राजवीर सिंह यादव, एसीईओ महादेव सिंह काजला, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी मुकेश सहित ग्रामीण मौजूद रहे।