सीकरPublished: May 26, 2023 11:50:29 am
Mukesh Kumawat
फतेहपुर .ग्राम पंचायत ठेडी में चल रहें प्रशासन गांव के संग अभियान और महंगाई राहत के कैंप का गुरूवार को कलक्टर ने निरीक्षण किया तथा विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा एसडीएम रामगढ विकास प्रजापत से शिविर में हुयें कार्यो की जानकारी ली तथा ब्लाक स्तरीय अधिकारीयों को निर्देश दिये की वे जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील बनते हुयें उन्हें तुरंत हल करते हुएं आमजन को राहत प्रदान करें।
फतेहपुर .ग्राम पंचायत ठेडी में चल रहें प्रशासन गांव के संग अभियान और महंगाई राहत के कैंप का गुरूवार को कलक्टर ने निरीक्षण किया तथा विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा एसडीएम रामगढ विकास प्रजापत से शिविर में हुयें कार्यो की जानकारी ली तथा ब्लाक स्तरीय अधिकारीयों को निर्देश दिये की वे जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील बनते हुयें उन्हें तुरंत हल करते हुएं आमजन को राहत प्रदान करें।
कलक्टर ने पेंशन सत्यापन में लंबित मामलों की अधिक संख्या पर नाराजगी जाहिर करते हुए विकास अधिकारी सुनील ढाका को सात दिवस में शत प्रतिशत सत्यापन करने के निर्देश दिए । कैंप में लावंडा ग्राम के 11 खातेदारों की लगभग 17 हेक्टेयर कृषि भूमि के खाता विभाजन का पत्र भी जिला कलेक्टर ने खातेदारों को सुपुर्द किया और महंगाई राहत कैंप में पूरी 9 योजनाओं का लाभ लेने वाली सुमन देवी को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे। ग्रामीण जनों ने फतेहपुर से ठेडी को जोडऩे वाली लिंक रोड की हालत खराब होने वह उसकी नई स्वीकृति के लिए जिला कलक्टर से गुजारिश की जिसे कलक्टर ने सकारात्मक रूप से लिया।
शिविर में एसडीएम रामगढ विकास प्रजापत,बीडीओ सुनील ढाका,सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रूपाराम सैन सहित अनेक ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें ।