23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाटूश्यामजी के श्रद्धालुओं की बढ़ेगी परेशानी, इधर- उधर भटकने को होंगे मजबूर

रेलवे ने मोटी कमाई देने वाले रींगस स्टेशन से वाणिज्य मुख्यालय बंद कर दिया है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Apr 08, 2025

Khatu Shyam Mela 2025

Khatu Shyam Mela: फाइल फोटो पत्रिका

सीकर. खाटूश्यामजी के श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ने वाली है। ये परेशानी रेल से आने वाले भक्तों की बढ़ेगी। दरअसल,
रेलवे ने मोटी कमाई देने वाले रींगस स्टेशन से वाणिज्य मुख्यालय बंद कर दिया है। यहां के तीन सीटीआइ (चीफ टिकट इंस्पेक्टर) व दो टीटीआइ (ट्रेवलिंग टिकट इंस्पेक्टर) का तबादला कर दिया गया है। मंडल रेल प्रबंधक अनुराज गुप्ता के जारी आदेश में बताया है कि पद अस्थाई रूप से स्थानांतरित किए गए हैं। छह महीने बाद पदों का स्थाई स्थानांतरण या मूल स्टेशन पर फिर से बहाली का फैसला प्रशासनिक आवश्यकताओं के अनुसार होगा। अब चूंकि खाटूश्यामजी की वजह से यात्रियों की संख्या व राजस्व दोनों ही इस स्टेशन पर बेहतर होता है। ऐसे में यहां से कर्मचारी हटाना खाटूश्यामजी के यात्रियों की परेशानी बढ़ाने के साथ रेलवे की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।

डेढ से दो करोड़ की मासिक आय

रींगस स्टेशन जयपुर मंडल के सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले स्टेशंस में शामिल है। हाल में खाटूश्यामजी मेले में करीब तीन करोड़ रुपए की आय रेलवे को हुई थी। अन्य महीनों में भी ये स्टेशन डेढ से दो करोड़ की आय देता है।

54 ट्रेन, पांच लाख यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

रींगस रेलवे स्टेशन से फिलहाल 54 विभिन्न ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इनमें हर महीने करीब ढाई लाख यात्री स्टेशन से यात्रा करते हैं। यदि आवागमन दोनों देखें तो करीब पांच लाख लोग स्टेशन से आते व जाते हैं। खाटूश्यामजी के मासिक व वार्षिक मेले और शनिवार व रविवार के साप्ताहिक अवकाश में यहां श्रद्धालुओं को हुजूम उमड़ता है। ऐसे में कर्मचारियों की कमी से यात्रियों की परेशानी बढ़ना तय है।यूं बढ़ेगी परेशानीरींगस स्टेशन पर सीटीआइ व टीटीआइ नहीं होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। पद हटने से ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की टिकट जांच से लेकर उन्हें सही सीट तक पहुंचाने, स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व निरीक्षण संबंधी अन्य कार्य प्रभावित होंगे।