14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PAK समर्थित नारे लगने के बाद उदयपुरवाटी में बिगड़े हालात, RAC तैनात, BJP पार्षद समेत कई जनों के खिलाफ देशद्रोह का मामला

Communal Tension in udaipurwati Jhunjhunu

3 min read
Google source verification
udaipurwati

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी कस्बे में बीती रात सरकारी स्कूल के खेल मैदान में लगे हैंडीक्राफ्ट मेले में हुए उपद्रव के बाद सोमवार सुबह एक पक्ष के लोग सड़कों पर उतर आए। दूसरे दिन कस्बे के बाजार बंद रहे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सीकर व झुंझुनूं से आरएसी का जाब्ता उदयपुरवाटी भेजा गया। (सभी फोटो-मनोज टांक)

udaipurwati

पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रैली निकाली। लोगों को समझाने के लिए पुलिस प्रशासन ने काफी मशक्कत की तथा थाने के बाहर पूरी तरह भारी पुलिस बल तैनात है।

udaipurwati

उपद्रव के बाद पुलिस ने रात भर कार्रवाई करते हुए 2 दर्जन से अधिक को हिरासत में लिया है। सुबह होने से पहले ही पुलिस ने धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी।

udaipurwati

गौरतलब है कि रात्रि में हैंडीक्राफ्ट मेले में एक युवक ने फायर कर दिया। फायर के बाद युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

udaipurwati

इस दौरान एक समुदाय विशेष के लोगों थाने पर आकर उसे छुड़ाने प्रयास किया। थाने पर पथराव भी करने लगे। साथ ही बजरंग दल के तहसील संयोजक रोहिताश सैनी पर थाने के बाहर ही हमला बोल दिया।

udaipurwati

कस्बे में तनावपूर्ण स्थिति के बीच जिला प्रशासन ने भी अपना डेरा जमा लिया सीकर आरएसी के अलावा वज्र वाहन भी बुला लिया गया।

udaipurwati

दूसरी तरफ जिला कलक्टर दिनेश यादव, एसपी मनीष अग्रवाल, विधायक शुभकरण चौधरी, एएसपी नरेश मीना, एसडीएम शिवपाल जाट, डीएसपी प्रभातीलाल शेरावत, तहसीलदार ओंकार मल मुंड, केके सैनी, मीनू सैनी आदि थाने में मौजूद रहे।

udaipurwati

पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज करके उन्हें खदेड़ा। लोगों पर देश विरोधी नारे लगाने का भी आरोप है। सोमवार को पुलिस ने भाजपा पार्षद व 21 नामजद समेत अनेक लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है।