सीकर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया व राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाडी जयपुर से झुंझुनू जाते समय सीकर शहर के नवलगढ़ रोड स्थित दयाराम मेहरिया के निवास पर रूके। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार व घोटालों के आरोप लगाते हुए जमकर निशाने साधे। राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने केंद्र सरकार की ईडब्ल्यूएस योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ईडब्ल्यूएस का आगाज पूर्व में शहर के रामलीला मैदान से हो चुका है। केंद्र सरकार की ईडब्ल्यूएस योजना को लागू करने से स्वर्ण जातियों सहित आमजन में खुशी की लहर है।