सीकर. राजस्थान में बहुचर्चित लाल डायरी को लेकर सीकर कांग्रेस लोकसभा चुनाव प्रभारी अमित मलिक ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राजेंद्र गुढा की लाल डायरी में सरकारी योजनाओं व उपलब्धियों के अलावा कुछ नहीं है। वे विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को सीकर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेने आए थे। जहां प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही। टिकट वितरण के मापदंड पर उन्होंने कहा कि आलाकमान की गाइडलाइन के हिसाब से पांच साल काम करने वाले तथा जिताउ उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जाएगा। जिसमें युवाओं व महिलाओं को भी पूरी तवज्जो दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को टिकट जल्द देने तथा सरकारी योजनाओं के दम पर सत्ता में फिर लौटने का दावा भी किया। इस दौरान नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, सीकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सीताराम लांबा, फूल सिंह ओला सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।