19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव से पहले कांग्रेस में सामने आए नए चेहरे, अब इनको दी गई जिम्मेदारी

कांग्रेस में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के दूसरे ही दिन सीकर जिले के 16 ब्लॉकों में ब्लॉक अध्यक्षों के नामों की भी घोषणा कर दी है।

2 min read
Google source verification
Congress party new face came after change District head sikar

सीकर.

कांग्रेस में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के दूसरे ही दिन सीकर जिले के 16 ब्लॉकों में ब्लॉक अध्यक्षों के नामों की भी घोषणा कर दी है। नए जिलाध्यक्ष की टीम को मजबूत बनाने के लिए ब्लॉक स्तर पर भी कई नए चेहरों के साथ पुराने चेहरों पर भी दांव खेला है। ब्लॉक स्तर पर अध्यक्षों की घोषणा के साथ जिले में अब विधानसभा चुनावों से छह महीने पहले संगठन को मजबूत करना शुरू कर दिया है। विधानसभा चुनावों से पहले अपने क्षेत्र में संगठन की मजबूत पकड़ व कार्यकर्ता को जोडऩे के लिए दायित्वों की घोषणा की गई है।


इनको जिम्मेदारी
सीकर शहर ब्लॉक में मुस्ताक तंवर, सीकर ग्रामीण में सतपाल धींवा, श्रीमाधोपुर में रक्षपाल स्वामी, अजीतगढ़ में हरी प्रसाद शर्मा, धोद में मांगीलाल बराला, फतेहपुर शहर गिरधारी चकलान, फतेहपुर ग्रामीण में भगवाना राम नेहरा,खण्डेला में बद्रीनारायण सैनी, लक्ष्मणगढ़ में दिनेश कस्वां, लोसल में मोहम्मद इस्माइल नागौरी, नेछवा राजेश कुमार शर्मा, नीमकाथाना में महेन्द्र मांडिया, पलसाना रामदेव सिंह खोखर, पाटन में कांत प्रसाद शर्मा,दंातारामगढ़ में कजोड़मल रैगर व रींगस में कैलाश बाजिया को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है।


नए पर भी विश्वास
ब्लॉक अध्यक्षों में सीकर शहर ब्लॉक में पार्षद मुस्ताक तंवर, ग्रामीण में सतपाल धींवा, अजीतगढ़ में हरी प्रसाद, धोद, फतेहपुर, लोसल, नेछवा, दांतारामगढ़, रींगस, नीमकाथाना व पलसाना में नए लोगों को मौका दिया गया है। जिसमें कई पूर्व प्रधान तथा जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य व सरपंचों को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को भी मौका मिला है।सी तरह श्रीमाधोपुर, खण्डेला, लक्ष्मणगढ़, पाटन में पुराने ब्लॉक अध्यक्षों को फिर से मौका मिला है।


गतिविधियां होंगी तेज
विधानसभा चुनाव से पहले शुरू की गई नई नियुक्ति की कवायद ने कांग्रेस संगठन में कार्यकर्ताओं को नया संदेश देने का प्रयास किया है। संगठन में जिलाध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्षों के बाद अब जिला कार्यकारिणी का गठन व ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन होने से सक्रिय कई कार्यकर्ताओं को भी मौका मिल सकेगा।


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग