
सीकर में फिर बढ़ी कोरोना रिकवरी दर, 38 नए पॉजिटिव
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार को भी कोरोना रिकवरी दर में बढ़ोत्तरी हुई। जिले में शुक्रवार को 38 नए कोरोना मरीज मिले। जबकि पूर्व संक्रमित 74 मरीज स्वस्थ हुए। जिसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 9 हजार का आंकड़ा पार कर 9015 पहुंच गई। जबकि 90.49 फीसदी रिकवरी दर से स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा भी 8 हजार 158 हो गया। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला ने बताया कि शुक्रवार को सीकर शहर में 10, फतेहपुर में 6, लक्ष्मणगढ क्षेत्र में 5, नीमकथाना ब्लॉक में 3, पिपराली में 9, श्रीमाधोपुर में 2 व दांता ब्लॉक में 3 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले। जिनके उपचार के साथ संबंधित क्षेत्र में कन्टेनमेंट जोन बनाकर विभाग की ओर से स्प्रे, सैम्पलिंग व सैनेटाइजेशन की गतिविधि की गई हैं।
कम हुए एक्टिव मरीज
सीकर में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या अब घटकर 770 हो गई है। एसीएमएचओ ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 1 लाख 29 हजार 445 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। जिनमें से 1 लाख 18 हजार 131 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।जबकि शुक्रवार को लिए 793 सैम्पल की जांच प्रक्रियाधीन हैं।
शनिवार को यहां लिए जाएंगे सैंपल
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार को सीकर शहर में राजकीय हिन्दी विद्याभवन स्कूल, मुस्लिम गल्र्स स्कूल, राजेंद्र आयुर्वेद हॉस्पिटल, पिपराली रोड समर्थपुरा राजकीय स्कूल, श्री कल्याण स्कूल बॉस्केटबाल ग्राउण्ड, मित्तल हॉस्पिटल, वात्सल्य हॉस्पिटल, वीके जैन हॉस्पिटल तथा सांवली डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में सैम्पल लिए जाएंगे। फतेहपुर क्षेत्र में फतेहपुर, रामगढ़, रोलसाबसर, बेसवा तथा बलारा व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेसवा रोड फतेहपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुरा में ओपीडी समय में सैम्पल लिए जाएंगे। श्रीमाधोपुर क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रींगस, अजीतगढ, श्रीमाधोपुर के सरकारी अस्पताल में सैम्पल लिए जाएंगे। खण्डेला ब्लॉक में खण्डेला, मोबाइल टीम खण्डेला, पीएचसी ठिकरिया व चैकडी के अस्पताल, लक्ष्मणगढ क्षेत्र के नेछवा, जाजोद, लक्ष्मणगढ़ व पाटोदा के सरकारी अस्पताल, दांता में सीएचसी खाटूश्यामजी, पीएचसी लामिया व पचार में सैम्पल लिए जाएंगे। नीमकाथाना ब्लॉक के उप जिला अस्पताल नीमकाथाना, पीएचसी चला, गुहाला, भूदोली तथा कूदन ब्लॉक के सीएचसी धोद, पीएचसी रशीदपुरा गांव के अस्पताल में कोरोना के सैम्पल लिए जाएंगे।
Published on:
11 Dec 2020 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
