22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TRANSFORMER THEFT : पांच वर्ष में ट्रांसफार्मर चोरी से निगम को एक करोड़ से ज्यादा की लगी चपत

-अबतक 193 ट्रांसफार्मर चोरी, कावंट में सबसे ज्यादा 64 हुए चोरी-थ्री फेज के चोरी हुए 143 व सिंगल फेज के 50 तथा 8 ट्रांसफार्मरों से हुआ ऑयल चोरी-वर्ष 2021-22 में पाटन में अब तक हो चुके है 25 ट्रांसफार्मर चोरी-चोरी का खुलासा नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Ashish Joshi

Feb 17, 2022

TRANSFORMER THEFT : पांच वर्ष में ट्रांसफार्मर चोरी से निगम को एक करोड़ से ज्यादा की लगी चपत

TRANSFORMER THEFT : पांच वर्ष में ट्रांसफार्मर चोरी से निगम को एक करोड़ से ज्यादा की लगी चपत

सीकर/नीमकाथाना. आबादी क्षेत्र हो चाहे ग्रामीण क्षेत्र या फिर कृषि कनेक्शनों का मामला हो, चोर आए दिन बिजली निगम को निशाना बनाकर करोड़ों रुपए के ट्रांसफ ार्मर व अन्य सामान पर हाथ साफ कर रहे है। शहर की बजाय ग्रामीण क्षेत्र में चोर बेधडक़ ट्रांसफार्मर चोरी Transformer Theft कर रहे है। गांवों में चोर इतनी सफाई से चोरी करते है कि रात के समय लाइट जाने के बावजूद भी ग्रामीणों को चोरी की भनक तक नहीं लगती है। नीमकाथाना Neemkathana एक्सईएन कार्यालय के अधीन आने वाले इलाकों की बात की जाए तो आंकड़ों में मुताबिक पांच वर्षों में 193 से अधित ट्रांसफार्मरों की चोरी की वारदात हो चुकी है। इस वर्ष में भी अभी तक 31 से अधिक ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात सामने आ चुकी है। सूत्रों के अनुसार ट्रांसफार्मर चोरी से निगम को करीब एक करोड़ से ज्यादा की चपत लग चुकी है। इसमें सिंगल फेज व थ्री फेज के ट्रांसफार्मर Single phase and three phase transformers शामिल है। निगम सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2016-17 में 46, वर्ष 2017-18 में 11, 2018-19 में 10, 2019-20 में 18, 2020-21 में 14 व 2021-22 में अबतक 31 ट्रांसफ ार्मर चोरियों की वारदातें हुई है। 2021-22 में सिंगल फेज के 2 व थ्री फेज के 10 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदाते कर चुके है।

थ्री फेज के सबसे ज्यादा हुए चोरी
चोरों ने सबसे ज्यादा थ्री फेज ट्रांसफर्मरों पर हाथ साफ किया है। सूत्रों के अनुसार इस ट्रांसफार्मर की किमत करीब 80 हजार से शुरू होती है। रेटिंग के अनुसार इनकी किमत बढ़ती जाती है। आंकड़ों पर नजर डाले तो वर्ष 2017 में कावंट, खंडेला, नीमकाथाना सिटी, नीमकाथाना ग्रामीण, पाटन व थोई में मिलाकर 86 थ्री फेज के ट्रांसफार्मर चोरी होना सामने आया है।

ऑयल भी नहीं छोड़ रहे चोर
चोरों को जैसे मौका मिले वैसे ही चोरी वारदात को अंजाम दे जाते है ट्रांसफार्मर चोरी का मौका नहीं लगा तो उसमे से ऑयल ही चोरी कर ले जाते है। पांच वर्षों में कावंट व नीमकाथाना ग्रामीण में 8 ट्रांसफार्मरों से ऑयल चोरी होने की वारदात सामने आ चुकी है।

पाटन में वर्ष 2021-22 में अब तक 25 चोरी
अधिकतर ट्रांसफार्मर ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी हुए है। वर्ष 2021-22 के आंकड़ों की बात करें तो पाटन में अब तक 25 ट्रांसफार्मर चोरी हो चुके है। इस इलाके में बिजली चोरी की शिकायत सबसे ज्यादा आती है। पहाड़ी इलाका होने से विजिलेंस टीम आसानी से लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पाती है। इससे उनके हौंसले बुलंद है।

अधिकतर होते है 16 व 25 केवी के ट्रांसफार्मर
अधिकतर थ्रि फेज के ट्रांसफार्मर 16 व 25 केवी, क्षमता के होते है। इनकी लागत करीब 80 हजार से लेकर 1 लाख रुपए से अधित आती है। जबकि सिंगल फेज ट्रांसफ ार्मर 5 केवी से लेकर 25 केवी तक होते है। इनकी किमत अनुमानित 48 हजार रुपए से शुरू होती है।

आंकड़ों पर एक नजर
वर्ष कावंट नीम.सिटी ग्रामीण पाटन
2016-17 38 -- 5 3
2017-18 -- -- 10 1
2018-19 2 -- 8 --
2019-20 7 -- 10 1
2020-21 11 1 -- 2
2021-22 6 -- -- 25

ये चोरी हुए थ्री व सिंगल फेज ट्रांसफार्मर
वर्ष थ्री फेज सिंगल फेज
2017 86 11
2018 13 3
2019 5 5
2020 19 6
2021 10 4
2022 10 21

एफआईआर दर्ज कराई है
संबधित कार्यालय के एईएन व जईएन की ओर से चोरी हुए सभी मामलो में एफआईआर दर्ज कराई जाती है। चोरी का खुलासा नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद है।
रामसिंह यादव, अधीशषी अभियंता, नीमकाथाना