21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिषद लाई तीन अरब 25 करोड़ का सपनों का बजट

परिषद की 13 फरवरी को होने वाली बैठक में होगा पेश

2 min read
Google source verification
परिषद लाई तीन अरब 25 करोड़ का सपनों का बजट

परिषद लाई तीन अरब 25 करोड़ का सपनों का बजट

सीकर. शहर के विकास के लिए नगर परिषद इस बार तीन अरब 25 करोड़ 77 लाख 50 हजार का सपनों का बजट लेकर आई है। 13 फरवरी को दिन में 11 बजे होने वाली बोर्ड की पहली बैठक में यह बजट पेश किया जाएगा। यह बजट पिछले वर्ष के मुकाबले एक अरब से ज्यादा का है। बैठक को लेकर कांग्रेस सत्ता पक्ष जहां सक्रिय है, वहीं विपक्ष घेरने की तैयारी में हैं। परिषद की ओर से बजट बैठक की सूचना शनिवार को बजट प्रस्ताव के साथ सभी पार्षदों को भेज दी है। सड़क, नाली और सफाई पर विशेष ध्यान इस बजट में शहर के सड़क व नालियों के निर्माण, विरासत संरक्षण, अमृत योजना के तहत सीवरेज व पार्कों के जीर्णोद्धार के कार्यों पर विशेष ध्यान रखा गया है। बड़ी धनराशि इसी पर खर्च की जाएगी। शहर में सफाई और क्षतिग्रस्त सड़क बड़ी समस्या बनी हुई है। पिछले वर्ष बरसात में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को अभी तक ठीक नहीं किया गया है। शहर की प्रमुख सड़कों के साथ गली-मोहल्ले की सड़कें भी खराब है। सफाई को लेकर भी स्थिति गंभीर है। कमेटियों का भी नहीं हो पाया गठन नगर परिषद में अभी तक कमेटियों का भी गठन नहीं हो पाया है। ऐसे में बैठक बिना कमेटियों के गठन के ही होंगे। परिषद ने पिछले बोर्ड में भी कमेटियों के गठन का मामला उलझाकर रखा था। राज्य सरकार ने कमेटियां गठित कर दी थी, लेकिन बोर्ड का कार्यकाल पूरा होने तक कमेटियां प्रभावित नहीं हो पाई। गत वर्ष था दो अरब का बजट नगर परिषद का गत वर्ष का बजट दो अरब 15 करोड़ रूपए का था। इस वर्ष इसे बढ़ाकर तीन अरब 25 करोड़ का कर दिया गया है। नगर परिषद सभापति जीवण खां का कहना है कि बोर्ड यह बजट के विकास को नई दिशा देने वाला है। इसमें शहर के विकास को लेकर कई प्रस्ताव तैयार किए गए हैं।