
VIDEO: राजस्थान में यहां आकाशीय बिजली गिरने से मकान में आई दरार, बिजली फिटिंग जलने से हुआ नुकसान
सीकर/अजीतगढ़. राजस्थान के सीकर जिला के अजीतगढ़ क्षेत्र के गांव सावलपुरा तंवरान में मंगलवार दोपहर अचानक हुई तेज बरसात के दौरान एक मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में मकान के विभिन्न हिस्सों में दरार आ गई एवं कमरों की बिजली की फि टिंग भी जल गई। गनीमत रही कि कोई जनहानी नहीं हुई। सरपंच मामराज गुर्जर एवं ग्राम विकास अधिकारी महेश कुमार ने मौका स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाई। आकाशीय बिजली गिरी उस समय परिवार के सदस्य बाहर बैठक में बेठे थे। अचानक बिजली गिरने की आवाज आई तो परिवार के सदस्यों ने अंदर जाकर देखा तो मकान के कुछ कमरों में दरार एवं बिजली की फि टिंग जली हुई थी। ग्राम के सरपंच मामराज गुर्जर एवं ग्राम विकास अधिकारी महेश कुमार का कहना है कि ग्राम के सरदारा राम गुर्जर के मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान के कुछ कमरों की दीवारों पर दरार आ गई एवं कमरों में करा रखी बिजली फि टिंग भी जल गई। जिसका मौका मुआयना किया गया। रिपोर्ट बना कर अजीतगढ़ नायब तहसीलदार को भेज दी जाएगी।
Published on:
14 Mar 2023 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
