सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे के गांव पृथ्वीपुरा में शहीद सैनिक शंकर सिंह का शनिवार दोपहर राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। बताया जा रहा है कि सैनिक शंकर सिंह जम्मू कश्मीर के कूपवाड़ा 18 आरआर में तैनात था। बुधवार रात को शंकर सिंह की मौत हो गई थी।
पार्थिव देह शनिवार सुबह श्रीमाधोपुर कस्बे में पहुंची तो शहीद के अंतिम दर्शन करने के लोगों को भीड़ उमड़ी। कस्बे में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शहीद का सम्मान बढ़ाया। पैतृक गांव पृथ्वीपुरा में अंतिम संस्कार के दौरान सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ 3 चक्र राउंड से सैनिक को अंतिम विदाई दी।
शहीद की यात्रा में पूरा गांव उमड़ पड़ा। लोगों ने शहीद शंकर सिंह जिंदाबाद के नारों से आसमां गूंजा दिया। इस मौके पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
