
राजस्थान में पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिले क्रिकेटर युजवेंद्र चहल, ये हुई बात
सीकर. भारतीय टीम के क्रिकेटर युजेवेंद्र चहल ने शनिवार को सीकर आए बागेश्वर धाम पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की। दरअसल, चहल खाटूश्यामजी के दर्शनों के लिए आए थे। इस दौरान वे सीकर में जयपुर रोड स्थित एक रिसोर्ट में रुके थे। जहां धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी रुके थे। जब चहल को इस बात की जानकारी मिली तो वे भी उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान दोनों के बीच कुछ देर बातचीत हुई।
शास्त्री ने की तारीफ, चहल ने कहा आनंद आया
जिसमें पंडित शास्त्री ने चहल की काफी तारीफ की। चहल ने भी बताया कि उन्हें धीरेंद्र शास्त्री से मिलकर काफी अच्छा लगा। बोले, यूं लगा कि मैं पहले से उनके साथ मिला हुआ हूं। उन्हें हमेशा टीवी पर देखा था, अब मिलने पर बहुत आनंद आया। कहा, उनसे फिर मिलूंगा।
दोनों ने किए खाटूश्यामजी के किए दर्शन
सीकर आए युजवेंद्र चहल व पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इस दौरान खाटूश्यामजी के भी दर्शन किए। पर दोनों अलग— अलग समय पर पहुंचे। चहल ने दिन में और पंडित शास्त्री ने दरबार के बाद रात को बाबा श्याम के दर्शन के लिए पहुंचे।
Published on:
03 Sept 2023 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
