
सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में राधाकिशनपुरा स्थित रेक्स इंटरनेशनल स्कूल में आरटीई के तहत निशुल्क पढ़ रहे 68 विद्यार्थियों के सामने पढ़ाई का संकट गहरा गया है। बच्चों के अभिभावकों ने इस संबंध में मंगलवार को डीईओ माध्यमिक कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि स्कूल की पहले सुरभि सी.सै नाम से मान्यता थी। बाद में इसका नाम रेक्स इंटरनेशनल हो गया। स्कूल में उनके बच्चे आरटीई के तहत निशुल्क पढ़ रहे हैं। उन्हें सूचना मिली है कि स्कूल को अब पिपराली रोड स्थित दूसरे स्कूल को बेचा जा रहा है। वह स्कूल दूर होने के साथ आरटीई के बच्चों से भी 30 फीसदी फीस लेने की बात कह रहा है।
बच्चों की टीसी लेकर दूसरे स्कूल में पढ़ाएं तो भी आरटीई एक्ट के दायरे से बाहर होने पर उन्हें बच्चों की फीस देनी पड़ेगी। ऐसे में शिक्षा विभाग को बच्चों का आरटीई के तहत ही नजदीकी दूसरी स्कूल में प्रवेश करवाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में संदीप सैनी, बालकिशन, मनीष कुमार, श्वेता, सोमेशन, नम्रता, नरेंद्र, मनोज सैनी, टीकूराम सैनी आदि मौजूद रहे।
Updated on:
01 Apr 2025 08:28 pm
Published on:
01 Apr 2025 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
