16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर

VIDEO: जीणमाता मेले में बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दूरदराज से पहुंच रहे मां के भक्त

राजस्थान के सीकर जिले के जीणमाता धाम में आयोजित मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है।

Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Sep 30, 2022

सीकर/जीणमाता. राजस्थान के सीकर जिले के जीणमाता धाम में आयोजित मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। शक्तिपीठ में आज पांचवे दिन भी आस्था परवान पर है। दूरदराज से श्रद्धालु ध्वजा- निशान के साथ नाचते-गाते व जयकारे लगाते हुए जीणधाम पहुंच रहे हैं। धोक व भोग लगाने के साथ मनौतियां मांग रहे हैं। जीणमाता की महाआरती के समय हजारों श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में शीश नवा कर पूजा की।

निशक्त भक्तों की बढ़ी परेशानी
मेले के दौरान निशक्त श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ी हुई नजर आ रह है। यहां वाहनों को मंदिर से दो किमी दूर रोका जा रहा है। जहां से उन्हें व्हीलचेयर की सुविधा नहीं मिल पा रही। हालांकि सीमित संख्या में श्री जीणमाता मंदिर ट्रस्ट में व्हीलचेयर उपलब्ध हैं, लेकिन इसके लिए जरूरतमंद के परिजनों को 2 किमी दूर मंदिर जाना पड़ता है। फिर मंदिर से व्हीलचेयर लेकर पार्किंग स्थल आना पड़ता है और खाली होने के बाद वापस मंदिर जाकर व्हीलचेयर जमा करवानी पड़ती है।