13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइंस कॉलेज में तय सीटों से पांच गुना ज्यादा आवेदन के आसार, बढ़ेगी कट ऑफ

सीकर। कॉलेज आयुक्तालय, जयपुर की ओर से कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया चल रही है।

3 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jul 02, 2023

साइंस कॉलेज में तय सीटों से पांच गुना ज्यादा आवेदन के आसार, बढ़ेगी कट ऑफ

साइंस कॉलेज में तय सीटों से पांच गुना ज्यादा आवेदन के आसार, बढ़ेगी कट ऑफ

college admission process 2023.सीकर। कॉलेज आयुक्तालय, जयपुर की ओर से कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया चल रही है। शहर के सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए हमने साइंस कॉलेज सबलपुरा, सीकर के प्रिंसिपल प्रो. रणवीरसिंह ने बताया कि जिले की 19 सरकारी कॉलेजों में स्नातक फर्स्ट इयर में करीब 9800 सीटें हैं। इस बार 12वीं साइंस और आर्ट्स का रिजल्ट (rbse result 2023) बेहतर रहा है। पिछले सालों के बोर्ड रिजल्ट के मुकाबले इस बार ज्यादा स्कोर रहने से कॉलेज एडमिशन की कटऑप अधिक रहने की संभावना है। साइंस कॉलेज में गत वर्ष सीटों की तुलना में चार गुना आवेदन आए थे और इस बार इससे भी अधिक आवेदन आने की संभानाएं है। स्नातक प्रथम वर्ष में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई है।
जिले के सरकारी कॉलेजों में आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन 8 जुलाई तक किया जाएगा। अंतिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 10 जुलाई और छात्र-छात्राओं की ओर से कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन व ई-मित्र पर शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है। प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन, वर्ग निर्धारण व विषय आवंटन 14 जुलाई को किया जाएगा। फर्स्ट इयर में शिक्षण कार्य 15 जुलाई से शुरू हो जाएगा।

साइंस कॉलेज में आते हैं प्रदेशभर के छात्र-छात्राएं :
प्रिंसिपल प्रो. रणवीरसिंह ने बताया कि सीकर एजुकशन हब है और यहां पर कोचिंग्स के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रदेश के सभी जिलों से स्टूडेंट्स आकर रह रहे हैं। ऐसे में वे स्नातक में स्थानीय कॉलेजों में ही प्रवेश लेने की कोशिश करते हैं। वहीं साइंस कॉलेज में लैब्स, फेकल्टी, भवन सहित अन्य संसाधनो के चलते भी स्टूडेंट्स की पहली प्रायोरिटी है।

उन्होंने बताया कि साइंस कॉलेज में गणित विषय के छह सेक्शन और तीन सेक्शन बायोलॉजी के हैं।मैथ्स व बायो के इन नौ सैक्शनों में प्रति सेक्शन 70 सीटों के हिसाब 630 सीटों पर प्रवेश होने हैं। गत वर्ष मैथ्स की कटऑफ 85 प्रतिशत से अधिक व बायो की कटऑफ 78 प्रतिशत रही थी। बोर्ड रिजल्ट अधिक आने के चलते इस बार मैथ्स में करीब 88 प्रतिशत और बायोलाॅजी में 82 प्रतिशत से अधिक कटऑफ रहने की संभावना है।

हर साल की भांति इस बार भी 25 प्रतिशत सीटें बढ़ने की संभावना :
साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. रणवीरसिंह ने बताया कि हर वर्ष आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर की ओर से प्रदेश की सभी सरकारी कॉलेजों में हर सेक्शन में 25 प्रतिशत सीटें बढ़ाई जाती है। हालांकि उक्त सीटें पहली प्रवेश सूची जारी होने के समय या इसके बाद ही सीटें बढाई जाती है। सीटें बढ़ने से दो से साइंस व आर्ट्स संकाय में तीन प्रतिशत तक कम कटऑफ रहने वाले स्टूडेंट्स को भी प्रवेश मिल जाता है।

आर्ट्स कॉलेज सीकर में सबसे ज्यादा 1750 सीटें :

आर्ट्स कॉलेज सीकर में करीब सीटें हैं। आर्ट्स स्ट्रीम में सीटों की तुलना में दोगुना से भी ज्यादा आवेदन आते हैं। राज्य सरकार की ओर से पिछले तीन साल में जिले के हर ब्लॉक में सरकारी काॅलेज खोले गए हैं, बावजूद इसके आर्ट्स काॅलेज कटराथल में फिर भी आवेदन बढ़ते जा रहे हैं। वहीं श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर में आर्ट्स, साइंस व काॅमर्स तीनाें संकायाें में स्नातक प्रथम वर्ष में करीब 1740 सीटें है। इनमें बीए की 1000 हजार सीटें, बीकाॅम पार्ट फर्स्ट इयर में 300 सीटें, बायाेलाॅजी 264 सीटें और मैथ्स में 176 सीटें है। कॉमर्स में रूझान कम हुआ, पांच साल से सीटें खाली रहती हैं.उन्होंने बताया कि पिछले 7-8 साल से कॉमर्स संकाय की ओर से स्टूडेंट्स का रूझान कम हुआ है। जिसके चलते तोदी नगर स्थित काॅमर्स काॅलेज में पिछले चार से पांच साल से सीटें खाली रहती हैं। जबकि एसके कॉलेज संयुक्त था तब 2016 तक कॉमर्स संकाय में भी सीटों की तुलना में स्टूडेंट्स के अधिक आवेदन आते थे। कॉमर्स कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष में 560 सीटें है।