
सीकर. डिवाइडर से टकरा जाने के बाद रविवार को एक कार हवा में लहराती हुई पलटी खा गई। हालांकि हादसे को देखने वालों के तो होश उड़ गए। लेकिन, कार के पलटने के बाद उसमें फंसे दो युवक फुर्ती से बाहर निकले और कार को लावारिस छोड़ भाग छूटे। इधर, कार में और सवारी होने व उनके घायल हो जाने की संभावना पर लोग उसे बचाने कार के पास पहुंचे। लेकिन कार में और कोई नहीं दिखा।
इसके बाद घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पलटी कार को सीधा करवाया और जब्त कर थाने ले गए। कांस्टेबल हरफूल ने बताया कि कार में दो युवकों के होने की जानकारी मिली है। हालांकि दोनों युवक कार छोडक़र फरार हो गए हैं।
जिनकी तलाश की जा रही है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना भी पुलिस के पास नहीं है।
Updated on:
08 Jan 2018 10:12 am
Published on:
08 Jan 2018 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
