16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है घुमावदार सड़कें जो लील रही जिंदगी, नौ जनों ने गंवाई जान

कस्बे की सडक़ों पर खतरनाक घुमाव लोगों की जान ले रहे हैं। बड़ी बात यह है कि इन सडक़ों पर संकेतक बोर्ड और गति अवरोधतक तक नहीं हैं।

2 min read
Google source verification
road news

ये है घुमावदार सड़कें जो लील रही जिंदगी, नौ जनों ने गंवाई जान

कांवट. कस्बे की सडक़ों पर खतरनाक घुमाव लोगों की जान ले रहे हैं। बड़ी बात यह है कि इन सडक़ों पर संकेतक बोर्ड और गति अवरोधतक तक नहीं हैं। इसी का परिणाम था कि मंगलवार को नीमकाथाना मार्ग पर नदी के पास घुमाव से पहले रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। कांवट में नीमकाथाना, थोई व खेतड़ी-जयपुर बाइपास मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक ऐसे ही खतरनाक घुमाव है। हादसों को रोकने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग यहां पर कोई भी सूचना पट्ट या संकेतक बोर्ड भी नहीं लगवा पाया है। पिछले चार सालों में इन घुमावदार सडक़ों पर नौ जनों की मौत हो चुकी है।


ये है घुमावदार सडक़ें
कांवट के नीमकाथाना मार्ग पर नदी के पास, थोई रोड़ पर तुलसीदास मंदिर के पास, कांवट बाइपास तिराहा, बाइपास पर प्रीतमपुरी तिराहा, हरजनपुरा तिराहा, कांवट खंडेला मार्ग पर बापू बस्ती के पास खतरनाक घुमाव है। इन घुमाव पर होने से आए दिन हादसे होते हैं।


उधर, खंडेला के सानिवि के सहायक अभियंता आरके सैनी ने कहा कि पुलिस ज्यादा दुर्घटना वाले पॉइंट को चिन्हित कर ब्रेकर बनावाने के लिए हमारे विभाग को सूची उपलब्ध करवाती है। कांवट के लिए ऐसी सूची हमारे पास नहीं आई है। अगर पुलिस सूची भेजकर डिमांड करती है तो जल्द ही ब्रेकर बनवा देंगे। अगर घुमावों मे संकेतक नहीं है तो शीघ्र ही लगवा दिए जाएंगे।


खेतड़ी-जयपुर बाइपास
कांवट बाइपास पर भी आए दिन हादसे होते हैं। पिछले दिनों प्रीतमपुरी तिराहे पर घुमाव की वजह से पेट्रोल से भरा टैंकर पलट गया था।


नीमकाथाना मार्ग पर नदी के पास घुमाव
पिछले 14 माह मे 6 की मौत।
केस एक- नीमकाथाना मार्ग पर हाल ही में रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार पांच की मौत हो गई।


केस दो- नीमकाथाना मार्ग पर इसी घुमाव में 25 मार्च 2017 को रोडवेज बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में कांवट निवासी विजय कुमार सैनी की मौत हो गई।


तीन साल में 3 की मौत
केस एक- 8 मार्च 2018 को देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में चौकड़ी निवासी रामनिवास दुधवाल गंभीर घायल हो गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।


केस दो- 03 अप्रेल 2015 को तेज गति से आ रहे टैंपो की टक्कर से बाइक सवार खातियों की ढ़ाणी तन हरजनपुरा निवासी भुदरमल जांगिड़ व बाबूलाल जांगिड गंभीर घायल हो गए। भुदरमल जांगिड ने दम तोड़ दिया।


केस तीन- 11 मई 2014 को बाइक अनियंत्रित होने के बाद फिसलकर विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे में नाड़ा की ढ़ाणी तन थोई निवासी सुरेश सैनी की मौत हो गई।