12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजस्थान का रण : कांग्रेस की टिकट को लेकर इस दिग्गज जाट नेता ने खोले चौंका देने वाले पत्ते

दांतारामगढ़ विधायक चौधरी नारायण सिंह ने ढलती उम्र में चुनाव लडऩे में असमर्थता जताते हुए बेटे वीरेंद्र सिंह के नाम पर लगाई मुहर

2 min read
Google source verification
sikar politics news

rita singh narayan singh

कांग्रेस में टिकट को लेकर चल रही खींचतान के बीच प्रदेश के दिग्गज जाट नेता और विधायक नारायण सिंह ने खोले पत्ते

खाटूश्यामजी (सीकर). राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में सीकर जिले के दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की टिकट को लेकर चल रही खींचतान के बीच गुरुवार को खुद दांतारामगढ़ विधायक चौधरी नारायण सिंह ने अपने पत्ते खोल दिए है। अलोदा में पशु चिकित्सालय भवन के उद्घाटन समारोह में सिंह ने कहा कि अब मेरा स्वास्थ्य सही नहीं रहता और मैंने कई चुनाव लड़ लिए है, इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में दांतारामगढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह ही होंगे।

सिंह ने सभी को एकजुट होकर कांग्रेस को जिताने का आह्वान किया। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में सिंह थोड़े भावुक भी नजर आए। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता सरपंच संजू देवी ने की। समारोह में पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह व भंवरलाल वर्मा, कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर पूनियां, जिला परिषद सदस्य रामदेव सिंह खोखर, मदनी सरपंच प्रतिनिधि दानाराम वर्मा, दांतारामगढ कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष कजोड़ मल रैगर, पंस सदस्य मंजू कांटवा, उप सरपंच ओमप्रकाश वर्मा आदि विशिष्ट अतिथि रहे।

इससे पहले राउमावि में कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन हुआ। अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य गायत्री देवी, ठा. बजरंग सिंह शेखावत, शिवपाल कालावत, श्रवण कांटवा, मालीराम मीणा, सहित विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों ने माला एवं साफा पहनाकर किया। मंच संचालन फूलाराम भादू ने किया।

अब दोनों के समर्थक पसोपेश में

पूर्व जिला प्रमुख रीटा सिंह भी दांतारामगढ़ विधानसभा इलाके में लगातार सक्रिय है। पिछले दिनों हुए कांग्रेस के कार्यक्रम में मंच पर उनको स्थान नहीं मिला। इसके बाद से पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह व पूर्व जिला प्रमुख रीटा सिंह के समर्थक लगातार आमने-सामने हो रहे थे, लेकिन वीरेंद्र सिंह के नाम का एलान होते ही समर्थक पेसोपेश में है।

टिकट मांगना सभी का अधिकार: पूर्व प्रधान

पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह का कहना है कि टिकट मांगना सभी कार्यकर्ताओं का अधिकार है। टिकट का अधिकार पार्टी के पास है। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता क्षेत्र में सक्रिय है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह टिकट मांग रहे है। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता हमारे साथ है।

बोलना नहीं चाहता था, लेकिन बोलना पड़ा
दिग्गज जाट नेता नारायण सिंह ने कहा कि कांग्रेस का टिकट तो हर कोई लेना चाहता है। यह फैसला भी पार्टी को करना होता है। टिकट के बारे में बोलना भी नहीं चाहता, लेकिन बोलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार वीरेन्द्र सिंह ही होंगे।

हर बार एक मौका देने की बात
नारायण सिंह ने कहा कि हर बार चुनाव के दौरान इलाके के लोग कहते हैं कि चौधरी साहब इस बार भी आप ही चुनाव लड़ लो। उन्होंने कहा कि इस बार मैं जनता की बात नहीं मानूंगा। चुनावों में नए लोगों को मौका मिलना चाहिए। मैंने काफी समय तक चुनाव लड़ा है और हर बार जनता के सहयोग के कारण जीता भी हूं। इस बार भी जनता से सहयोग की अपील कर रहा हूं।

-चौधरी साहब ने जो कहा है वह पार्टी, दांतारामगढ़ के हित में होगा। लोकतंत्र में सभी को टिकट मांगने का अधिकार है। मैं कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए काम करती रहूंगी। टिकट का अंतिम फैसला आलाकमान ही करेगा।
रीटा सिंह, पूर्व जिला प्रमुख, सीकर