सीकर/दांतारामगढ़. बुबाना के पास एक ट्रक और बोलेरो में जबरदस्त भिड़ंत हुई जिसमें दांतारामगढ़ ग्राम पंचायत की सरपंच प्रभाती देवी यादव के पुत्र सांवरमल यादव 45 वर्ष की शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई । सांवरमल यादव अहीर का बास के निवासी हैं एवं शिलांग में व्यापार करते हैं वह गुरुवार की रात ही अपने घर आए थे। घर के पास ही करीब 2 किलोमीटर बुबाना के पास चढ़ाई के पास नावा रोड पर उनकी बोलेरो व सामने से आ रहे ट्रक के बीच भिड़ंत तो गई। गाड़ी सांवरमल खुद ही चला रही थे। हसदसे की सूचना से 108 एंबुलेंस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। मृतक का शव गाड़ी में बुरी तरह से फ ंस गया था। क्रेन की सहायता से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने दांत सीएचसी से शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।