20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजू ठेहट हत्याकांड का झकझोरने वाला VIDEO: गोली लगने के बाद पिता को सड़क पर अकेली उठाने की कोशिश करती रही बेटी

सीकर. ये वीडियो ह्रदय को हिलाने व कलेजे को कंपाने वाला है। गैंगवार में राजू ठेहट की हत्या करने आए बदमाशों की ऐसी करतूत का है कि हर कोई सहम गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Dec 03, 2022

राजू ठेहट हत्याकांड का झकझोरने वाला VIDEO: गोली लगने के बाद पिता को सड़क पर अकेली उठाने की कोशिश करती रही बेटी: गोली लगने के बाद पिता को सड़क पर अकेली उठाने की कोशिश करती रही बेटी

राजू ठेहट हत्याकांड का झकझोरने वाला VIDEO: गोली लगने के बाद पिता को सड़क पर अकेली उठाने की कोशिश करती रही बेटी: गोली लगने के बाद पिता को सड़क पर अकेली उठाने की कोशिश करती रही बेटी

सीकर. ये वीडियो ह्रदय को हिलाने व कलेजे को कंपाने वाला है। गैंगवार में राजू ठेहट की हत्या करने आए बदमाशों की ऐसी करतूत का है कि हर कोई सहम गया है। दरअसल, राजू ठेहटको गोलियों से भूनने के बाद हत्यारों ने भागते हुए गाड़ी लूट के इरादे से एक अन्य व्यक्ति को भी गोली मार दी। नागौर निवासी ताराचंद नाम का ये शख्स नजदीक ही स्थित हॉस्टल में अपनी बेटी से मिलने आया था। तभी भाग रहे हमलावरों ने उसे निशाना बना लिया। ये घटना उसकी बेटी कनिका की नजरों के सामने घटी। गोलियां लगने के बाद उसकी आंखों के सामने ही उसके पिता ने हमेशा के लिए आंखें बंद कर ली। पिता को ढेर हुआ देख सकते में आई बेटी एकबारगी तो कुछ समझ ही नहीं पाई। वह बार- बार अपने मृत पिता को उठाने का प्रयास करती रही। कुछ देर बाद जब उसने थोड़ा होश संभाला तो पिता को हमेशा के लिए खोने के गम में वह बिलख- बिलख कर रोने लगी।

घटना की दहशत के मारे इस दौरान आसपास के लोग भी कुछ देर तक तो उसके पास आने से कतराते रहे। बाद में ताराचंद को एसके अस्पताल पहुंचाया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपने पिता के साथ कनिका की ये फोटो व वीडियो हर वायरल होने के साथ हर किसी को झकझोर रही है।