Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर में जीत के लिए खिलाडिय़ों ने दिखाया जज्बा

जिला स्तरीय डे-नाइट तीन दिवसीय जूनियर बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन एसके स्कूल में शुक्रवार को छह मैच संपन्न हुए।

2 min read
Google source verification
junior basket ball match

सीकर. जिला स्तरीय डे-नाइट तीन दिवसीय जूनियर बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन एसके स्कूल में शुक्रवार को छह मैच संपन्न हुए। जिला बॉस्केटबॉल सचिव मोहम्मद अयूब खान ने बताया कि बालक वर्ग में पहला मैच दुजोद क्लब व आईडी क्लब दुजोद के बीच खेला गया। जिसमें दुजोद क्लब 56-43 अंकों के साथ विजेता रहा। सांयकालीन में पहला मैच कोचिंग सेंटर एसके व भारतीय स्कूल लक्ष्मणगढ़ के बीच हुआ। कोचिंग सेंटर एसके 26-4 अंकों के साथ विजेता रहा। दूसरा मैच तांबी स्कूल पलसाना व बगडिय़ां स्कूल लक्ष्मणगढ़ के बीच खेला गया। तांबी स्कूल पलसाना 41-18 स्कोर के साथ विजेता रहा। तीसरा मैच आदर्श पलसाना व गुंगारा के बीच हुआ। आदर्श पलसाना 20-4 अंकों से विजेता रहा। तथा चौथा मैच रघुनाथगढ़ व केशवानंद स्कूल के बीच खेला गया। इसमें 16-40 से केशवानंद स्कूल विजेता रहा। इसी प्रकार बालिका वर्ग में केशवानंद व रघुनाथगढ़ के बीच मैच हुआ। जिसमें केशवानंद 27-15 अंकों से विजेता रहा। तथा एक्सीलेंस स्कूल व गुंगारा के बीच हुए मैच में एक्सीलेंस स्कूल 9-1 अंकों से विजेता रही।

इन टीमों के बीच आज होंगे मैच
बालक वर्ग में पहला मैच सुबह सात बजे कोर्ट प्रथम पर कोचिंग सेंटर स्टेडियम व यूरो स्कूल के बीच होगा। कोर्ट सैकंड पर एसके स्कूल व मंथम क्लब के बीच मैच होगा। उसके बाद सुबह आठ बजे कोर्ट प्रथम पर प्रिंस स्कूल व सेंट मैरी स्कूल के बीच मैच होगा। सुबह नौ बजे कोर्ट प्रथम पर सैंट्रल स्कूल व तांबी पलसाना व दस बजे कोर्ट प्रथम पर ही दूजोद क्लब व डेफोडिल्स स्कूल के बीच मैच होगा। बालक वर्ग में सांयकाल चार बजे पहला मैच कोर्ट प्रथम पर प्रिंस/सेंट मैरी व कोचिंग सेंटर एसके स्कूल के बीच होगा। दुसरा मैच पांच बजे कोर्ट प्रथम पर केशवानंद व सेंट्रल स्कूल/तांबी पलसाना के बीच होगा। तीसरा मैच शाम छह बजे कोर्ट प्रथम पर स्टेडियम सीसी/यूरो व दूजोद/डेफोडिल्स के बीच तथा चौथा मैच शाम सात बजे कोर्ट प्रथम पर आदर्श पलसाना व एसके स्कूल/मंथल के बीच खेला जाएगा। इसी प्रकार बालिका वर्ग में सुबह आठ बजे पहला मैच कोर्ट तृतीय पर भारतीय लक्ष्मणगढ़ व एसआर लक्ष्मणगढ़ के बीच होगा। कोर्ट चतुर्थ पर थोरासी व दुजोद के बीच मैच होगा। उसके बाद सांयकाल तीन बजे कोर्ट सैकंड पर सेंट मैरी व एक्सीलेंस स्कूल के बीच मैच होगा। दूसरा मैच सांय चार बजे कोर्ट द्वितीय पर प्रिंस स्कूल व आदर्श पलसाना तथा अंतिम मैच शाम पांच बजे कोर्ट सैकंड पर केशवानंद व दुजोद/थोरासी के बीच खेला जाएगा।