
खाटूश्यामजी दर्शन के लिए आए श्रद्धालु का होटल में मिला शव
सीकर/खाटूश्यामजी. राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी में एक होटल के टॉयलेट में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक कोटा निवासी 36 वर्षीय विकास नामा पुत्र ओम प्रकाश नामा है। जो सोमवार रात को अपने दोस्त शुभेंदु बनर्जी के साथ खाटूश्यामजी के दर्शनों के लिए आया था। यहां दोनों ने एसबीआई बैंक के पास स्थित वृंदावन पैलेस में एक कमरा किराये पर लिया था। जहां रात को खाना खाने के बाद दोनों दोस्त सो गए थे। सुबह उठकर मृतक विकास कमरे से लगते टॉयलेट में गया था। जिसमें से काफी देर तक नहीं निकलने पर दोस्त शुभेंदु ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन, काफी देर तक जवाब नहीं मिलने पर उसने होटल प्रबंधन को इसकी सूचना दी। इस पर होटल कर्मचारियों ने टॉयलेट का दरवाजा तोड़ा तो सामने विकास अचेत अवस्था में मिला। जिसे तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी जांच की तो वह मृत मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। होटल के कमरे का मौका मुआयना कर उस क्षेत्र को भी बंद करवाया। मृतक के शव के पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को कोटा से परिजनों के आने का इंतजार है।
श्याम से पहले मौत का बुलावा
मृतक विकास नामा दोस्त के शुभेंदु के साथ बाबा श्याम के दर्शनों के लिए आया था। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से मिले टोकन के हिसाब से दोनों के दर्शनों का समय सुबह 9 से 10 बजे के बीच का था। लेकिन, खाटूश्यामजी के दर्शनों से चंद घंटे पहले ही मौत विकास को खींच ले गई।
एक बेटी का पिता है विकास
जानकारी के अनुसार मृतक विकास नामा निजी शिक्षण संस्थान में शिक्षक है। जो एक बेटी का पिता भी है। वह कोटा में फ्रेंड्स कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था। बाबा श्याम के दर्शनों के लिए वह सोमवार दोपहर को ही कोटा से रवाना होकर अपने दोस्त के साथ खाटूश्यामजी पहुंचा था।
Published on:
02 Feb 2021 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
