28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप कई फीट हवा में उछली, गिरते ही सड़क पर बिछ गई लाशें

Accident in Sikar Rajasthan : रींगस-खाटू रोड़ पर संतोषपुरा व चौमू पुरोहितान गांव के बीच बुधवार देर शाम 7 बजे मिनी बस और जीप ( Bus Jeep Collision ) में हुई भीषण टक्कर के बाद सडक़ पर दिल को दहला देने वाला दृश्य नजर आया। हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत ( 8 Devotees Killed in Accident at Khatushyamji Sikar ) हो गई।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Nov 14, 2019

टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप कई फीट हवा में उछली, गिरते ही सडक़ पर बिछ गई लाशें

टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप कई फीट हवा में उछली, गिरते ही सडक़ पर बिछ गई लाशें

सीकर।
accident in Sikar Rajasthan : रींगस-खाटू रोड़ पर संतोषपुरा व चौमू पुरोहितान गांव के बीच बुधवार देर शाम 7 बजे मिनी बस और जीप ( Bus Jeep Collision ) में हुई भीषण टक्कर के बाद सडक़ पर दिल को दहला देने वाला दृश्य नजर आया। हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत ( 8 devotees killed in Accident at khatushyamji Sikar ) हो गई। हादसे में 20 लोग घायल हुए जिन्हें जयपुर रैफर कर दिया। जिसने भी सुना स्तब्ध रह गया। सभी श्रद्धालु खाटूश्यामजी से दर्शन कर लौट रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जीप भिड़ंत के बाद कई फीट हवा में उछली फिर सडक़ पर गिरी। गिरते ही सडक़ पर लाशें बिछ गई। मृतकोंं के शरीर के अंग कट गए। देखकर हर किसी की रूह कांप उठी। हादसे के बाद लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। श्रद्धालुओं से भरी जीप खाटू से रींगस की ओर आ रही थी। चौमूं पुरोहितान के पास जयपुर से दांता रूट की मिनी बस की जीप से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में सुधीर गोयल पुत्र कपूरचंद निवासी गुरुग्राम, सुनील पुत्र दयाराम निवासी गाजियाबाद, महेश जाट रींगस, परमानंद बाबुलपुर, रामनिवास शर्मा गाजियाबाद, दूल्हेपुरा निवासी अनिल व अन्य दो की मौत हुई है।

Read More :

हृदयविदारक हादसा: किसी का धड़ अलग पड़ा था तो किसी के हाथ-पांव, क्षत-विक्षत शवों को देखकर कांप उठी रूह

धमाके के बाद आंखों के सामने अंधेरा छाया
घायल दिल्ली के दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि वह अपने साथी त्रिलोकीनाथ त्रिपाठी, विनोद गुप्ता, अरविंद चौधरी व एक अन्य साथी के साथ जीप में पीछे की ओर बैठे थे। खाटू से कुछ दूरी पर चलते ही तेज धमाका हुआ। आंखों के सामने अंधेरा छा गया। कुछ देर बाद आंख खुली तो हम बाहर गिरे पड़े थे। सभी को खाटू लाया गया। मेरे साथियों को जयपुर रैफर कर दिया गया।

Read More :

सीकर में मिनी बस और जीप में जबरदस्त भिड़ंत, सात लोगों की दर्दनाक मौत

Story Loader